नोएडा में पति ने अपनी ही पत्नी के ऊपर ब्लेड से कर दिए ताबड़तोड़ वार, सिर्फ ये थी वजह

दुष्यंत त्यागी

• 09:16 AM • 06 Jul 2023

Noida News: पति-पत्नी के बीच विवाद और लड़ाई की कई खबरें सामने आती रहती हैं. मगर उत्तर प्रदेश के नोएडा से जो खबर सामने आ…

UPTAK
follow google news

Noida News: पति-पत्नी के बीच विवाद और लड़ाई की कई खबरें सामने आती रहती हैं. मगर उत्तर प्रदेश के नोएडा से जो खबर सामने आ रही है, उसने सभी को सकते में डाल दिया है. यहां एक पति-पत्नी की आपस में लड़ाई हुई. इसी बीच पति ने ब्लेड से पत्नी पर ताबड़तोड़ हमले कर दिए. पति के इस हमले से पत्नी गंभीर घायल हो गई. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें...

इस बात पर हुआ विवाद

दरअसल ये पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के देवटा गांव से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाले नेत्रपाल की शादी बुलंदशहर की रहने वाली युवती के साथ हुई थी. इन दोनों के 3 बच्चे भी हैं. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ सालों से पति और पत्नी के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी. 

जानकारी के मुताबिक, महिला पिछले करीब 3 सालों से अपने मायके रह रही थी. मगर कुछ समय पहले ही पति नेत्रपाल अपनी पत्नी को फिर घर ले आया था. यहां महिला एक निजी विश्वविद्यालय में काम करने लगी. आरोप है कि पति नेत्रपाल के पास इस समय काम धंधा नहीं था औऱ वह अपनी पत्नी से पैसे मांगता रहता था. मगर पत्नी उसे पैसे देने से मना करती रहती थी.

जमकर पीटा और कर दिए ब्लेड से लगातार वार

मिली जानकारी के मुताबिक, पति नेत्रपाल ने अपनी पत्नी से फिर पैसे मांगे. इसको लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. आरोप है कि नेत्रपाल ने पहले तो अपनी पत्नी को खूब पीटा और फिर ब्लेड से उसके ऊपर ताबड़तोड़ हमले कर दिए.

इस हमले में महिला के सिर और चेहरे पर गहरे जख्म हो गए. उसे फौरन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति नेत्रपाल को गिरफ्तार करके उसे जेल भेज दिया. फिलहाल पीड़ित महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है. उसकी हालत खतरे से बाहर है.

पुलिस ने ये बताया

घटना की जानकारी देते हुए ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया, “पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी,  जिसके बाद पति नेत्रपाल जो ग्रेटर नोएडा के देवटा गांव का रहने वाला है, उसने अपनी पत्नी को जमकर पीटा और ब्लेड मारकर घायल कर दिया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच और आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है.

    follow whatsapp