नोएडा की कोठी में वकील पत्नी की हत्या कर विदेश भागने की फिराक में था, इस एक गलती से पकड़ा गया

भूपेंद्र चौधरी

• 07:32 AM • 12 Sep 2023

Noida News: नोएडा में हुई महिला वकील रेणु सिन्हा की हत्या मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी है. आपको बता दें कि रविवार को…

UPTAK
follow google news

Noida News: नोएडा में हुई महिला वकील रेणु सिन्हा की हत्या मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी है. आपको बता दें कि रविवार को सेक्टर-30 में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को उनके पति नितिन नाथ सिन्हा (62) को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी नितिन नाथ सिन्हा सेक्टर-30 स्थित अपनी कोठी को बेचना चाह रहा था, जिसका पत्नी रेणु सिन्हा विरोध कर रही थीं. इस वजह से नितिन ने पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें...

नितिन नाथ ने कर दिया था कोठी का सौदा?

आरोपी पति नितिन सिन्हा 1988 बैच का IRS अधिकारी है. हालांकि नौकरी के कुछ साल बाद ही नितिन ने VRS ले लिया था. परिवार के पास प्रॉपर्टी ज्यादा थी, ऐसे में नितिन इसकी देखरेख में जुट गया. वहीं, जिस मकान वह अपनी पत्नी के साथ रह रहा था, वो नितिन के माता पिता के नाम था. जो बाद में नितिन और मृतिका रेनू के नाम ट्रांसफर हो गया था. दोनों के के बच्चे विदेश में रहते हैं. ऐसे में बिल्डिंग पुरानी होने की वजह से नितिन कोठी को बेचना चाह रहा था, जिसका सौदा उसने 4.50 करोड़ रुपये में कर दिया था. इसके लिए उसने एक पार्टी से लगभग 55 लाख रुपये बयाना भी ले लिए थे, लेकिन मृतक महिला इस सौदे का विरोध कर रही थीं और इसी कारण पति ने उनकी हत्या कर दी.

कैसे की गई हत्या?

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने रविवार को घर को देखने के लिए डीलर को बुलाया. पत्नी इस बात का विरोध कर रही थीं. इस कारण दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई. इसी दौरान पति ने महिला के साथ हाथापाई शुरू कर दी. गला दबाने की कोशिश की, जिस कारण महिला बाथरूम में फर्श पर गिर गईं. महिला पहले से बीमार थीं. उन्हें बोन कैंसर था, जिस कारण गिरने से उनके नाक और कान से खून निकल गया. थोड़ी ही देर में महिला की मौत हो गई. आरोप यह भी है कि इस दौरान नितिन ने अपनी पत्नी का तकिए से मुंह भी दबाया था. इस तकिए को पुलिस ने बरामद कर लिया है.

पत्नी की हत्या के बाद पति ने क्या किया?

महिला की मौत के बाद आरोपी पति जो ब्रिटेन का पासपोर्ट होल्डर है, वो ब्रिटेन भागने के फिराक में था. मगर जाने से पहले उसे प्रॉपर्टी को डीलर को दिखाना था. ऐसे में वो हत्या के बाद भी मकान में ही रुका रहा. जब प्रॉपर्टी देखने के लिए पार्टी पहुंची, तो आरोपी ने ग्राउंड फ्लोर के बजाय पहली मंजिल दिखा दी और बोला कि ग्राउंड फ्लोर भी सेम है. प्रॉपर्टी देख के डीलर जैसे ही निकले, आरोपी विदेश भागने के लिए तैयार था. मगर जाने से पहले वो अपने मोबाइल को चार्ज करना चाहता था. इसलिए घर पर रुका रहा.

इस बीच मृतका के भाई ने बहन के फोन न उठाने के कारण आरोपी पति को कॉल किया. आरोपी ने खुद को कहीं और होना बताया और उसके बाद फोन बंद कर लिया. इसी बीच महिला की बहन और भाई पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए. तबतक आरोपी स्टोर रूम में छिप गया. फिलहाल पुलिस ने हत्या की इस घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की करवाई में जुट गई है.

 

    follow whatsapp