10 नवंबर तक बंद हुए नोएडा के सभी स्कूल, 10वीं से 12वीं तक के खुलेंगे या नहीं? जानें

अरुण त्यागी

07 Nov 2023 (अपडेटेड: 07 Nov 2023, 10:03 AM)

Uttar Pradesh News : देश की राजधानी दिल्ली समेत NCR में प्रदूषण चरम पर है. वहीं गौतम बुद्ध नगर जिले में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : देश की राजधानी दिल्ली समेत NCR में प्रदूषण चरम पर है. वहीं गौतम बुद्ध नगर जिले में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण के मद्देजनर नर्सरी से 9वीं तक के सभी स्कूल (Noida Schools Closed) अब 10 नवंबर तक बंद रहेंगे.  सात से लेकर 10 नवंबर तक जिले के सभी स्कूल प्रदूषण के कारण तीन दिन स्कूल बंद रहेंगे. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नोएडा जिला प्रशासन ने ये बड़ा फैसला लिया है.

यह भी पढ़ें...

10वीं से 12वीं तक के खुलेंगे या नहीं

बता दें कि गौतम बुद्ध नगर जिले में की सोमवार को वायु प्रदूषण और बढ़ गया है. कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लेवल 300 के पार पहुंच गया है. इसे देखते हुए दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में ग्रेप 4 लागू होने के बाद स्कूल बंद का फैसला लिया गया है. वहीं नोएडा में नर्सरी से कक्षा 9वीं तक के सभी स्कूल 10 नंवबर तक को बंद रहेंगे. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेगी. 10th से 12th तक छात्र रोजाना की तरह स्कूल जाते रहेंगे.

बढ़ते प्रदूषण को लेकर हुआ फैसला

गौरतलब है कि देश की राजधानी के साथ ही पुरे दिल्ली एनसीआर ने वायु की गुणवत्ता पिछले कुछ दिनों से लगातार खराब होती जा रही है. वहीं नोएडा में AQI 400 ऊपर निकल गया है जिसे गंभीर श्रेणी में रखा जाता है. इसी के चलते राज्य सरकार की ओर से यह फैसला लेना पड़ा. कई इलाकों में तो AQI 500 से लेकर 900 तक पहुंच गया है.

    follow whatsapp