Noida News:.अगर आप नोएडा में रहते हैं और नए साल के सेलिब्रेशन को लेकर कोई योजना बना रहे हैं तो घर से निकलने से पहले नोएडा पुलिस द्वारा जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी (Noida Traffic Advisory) को पढ़ लीजिए. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 31 दिसंबर की रात के लिए शहर के कई इलाकों, मॉल और मार्केट के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
ADVERTISEMENT
ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि, सेक्टर 18, GIP मॉल , गार्डन गैलेरिया मॉल, DLF मॉल, सेंटरस्टेज, मोदी मॉल, लॉजिक्स, स्पेक्ट्रम, स्काईवन, स्टार्लिंग, गौर मॉल, अंसल, वेनिस मॉल और बाजारों पर ट्रैफिक का डायवर्जन रहेगा.
नोएडा में रूट डायवर्जन इस तरह से होगा
नए साल के मौके पर आने वाले वाहन चालक अपने वाहन को सेक्टर-18 मल्टीलेवल पार्किंग में खड़ा कर सकते हैं. इसी के साथ अट्टापीर चौक से होकर आने वाले वाहन एचडीएफसी बैंक कट से मल्टीलेवल पार्किंग में जा सकेंगे.
नर्सरी तिराहा से अट्टा चौक, मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 की ओर व मेट्रो स्टेशन संख्या-18 से अट्टापीर की तरफ जाने वाले रास्तों को नो-पार्किंग क्षेत्र बनाया गया है. नो-पार्किंग क्षेत्र में गाड़ियों को खड़ा करने पर ई-चालान या अन्य कार्रवाई की जाएगी.
इसी के साथ गुरुद्वारा सेक्टर-18 के आगे एफओबी से पहले व बाद में सेक्टर-18 की तरफ जाने वाले दोनों टर्न प्वाइंट को बन्द किया जाएगा. इसी के साथ मेट्रों सेक्टर-18 के नीचे से सेक्टर-18 की ओर जाने वाले मार्ग को बंद किया जाएगा. इस कट से सेक्टर-18 से निकलने वाले वाहनों के लिए ही खोला जाएगा.
सेक्टर-18 मुजायक होटल के दोनों तरफ बने कटों को बंद रखा जाएगा. इन कटों कोे सेक्टर-18 से निकलने वाले वाहनो के लिए ही खोला जाएगा. इसी के साथ रेडिसन तिराहा से मल्टीलेवल पार्किंग की तरफ गाड़ियां जा सकेंगी. चालक पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी करके जा सकेंगे.
सोमदत्त टावर से सेक्टर-18 चौकी की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा. वाहन चालक सोमदत्त टावर के पास स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में अपना वाहन खड़ा कर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे. आवश्यकता पड़ने पर सेक्टर-17, 18 नलकूप तिराहा से नर्सरी तिराहा की तरफ जाने वाले मार्ग को बंद किया जाएगा. एचडीएफसी बैंक के निकट कबाब फैक्ट्री से मल्टीलेवल पार्किंग में वाहन जा सकेंगे. सोमदत्त टावर से इबोनी चौक की ओर कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा.
सेक्टर-18 बिजलीघर तिराहे से सेक्टर-18 की ओर कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा. इस मार्ग को केवल सेक्टर-18 से बाहर निकलने वाले वाहनो के लिए ही खोला जाएगा. शाम 4 बजे से रात के कार्यक्रम खत्म होने तक सेक्टर-18 में डायवर्जन लागू किया जाएगा.
किसान चौक, जगत फार्म, परी चौक, कामना इत्यादि स्थानों पर सार्वजनिक मार्गों पर वाहन खड़ा पाए जाने पर ट्रैफिक पुलिस नियमानुसार सीज की कार्रवाई की जाएगी. नशीला मादक और शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी.
वाहन चालक द्वारा नशीला मादक पदार्थ, शराब का सेवन किए मिलने पर ब्रेथ एनालाइजर से चेक कर चालानी कार्यवाही की जाएगी. ट्रैफिक एडवाइजरी में हिदायत दी गई है कि बाजारों, मॉल इत्यादि में आने वाले वाहन चालक सार्वजनिक मार्ग पर वाहन खड़ा न करके निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपने वाहनों को खड़ा करें.
यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते है. साथ ही असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें.
नोएडा के लाल शिवम मावी ने कर दिया कमाल, भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ चयन
ADVERTISEMENT