नोएडा में सुपरटेक के अवैध ट्विन टावर को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देने में कथित तौर पर अनियमितता बरतने के आरोप में गौतमबुद्ध नगर के तीन पूर्व प्रमुख दमकल अधिकारियों (सीएफओ) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
ADVERTISEMENT
दमकल सेवा मुख्यालय (लखनऊ) के पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा की गई जांच के मद्देनजर दमकल विभाग के एक मौजूदा अधिकारी की शिकायत पर यह प्राथमिकी फेज-2 पुलिस थाने में दर्ज की गई है.
नोएडा के सेक्टर 93ए स्थित करीब 100 मीटर ऊंचे ट्विन टावर को उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन में 28 अगस्त को ध्वस्त किये जाने का कार्यक्रम है.
आईपीसी की धारा 217, 11 उत्तर प्रदेश अग्नि निवारण और अग्नि सुरक्षा अधिनियम 2005 के तहत केस दर्ज किया गया है.
प्राथमिकी में कहा गया है,‘‘सुपरटेक लिमिटेड को दमकल विभाग से मिले अनापत्ति प्रमाणपत्र की जांच की गई जिसमें उक्त अधिकारियों को दोषी पाया गया.’’
पुलिस के अनुसार, तीन पूर्व सीएफओ-राजपाल त्यागी, आईएस सोनी और महावीर सिंह के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस के अनुसार, तीन पूर्व सीएफओ-राजपाल त्यागी, आई एस सोनी और महावीर सिंह- के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
नोएडा: सुपरटेक ट्विन टावर में बारूद लगना शुरू, 28 अगस्त को ध्वस्त होगा अवैध निर्माण
ADVERTISEMENT