ADVERTISEMENT
नोएडा के सेक्टर-93 में स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट में स्थित ट्विन टावर 21 अगस्त को गिराया जाएगा.
इसके लिए टावर में बारूद लगाने और उसके गिरते समय सुरक्षा के उपाय शुरू हो गए हैं.
टावर के बेसमेंट से लेकर टॉप फ्लोर तक ड्रिलिंग और सभी कामों को पूरा कर लिया गया है.
पूरी बिल्डिंग में 10 हजार से ज्यादा छेद किए गए हैं. इसमें 1 अगस्त से बारूद लगाया जाएगा.
टावर को पूरी तरह व्हाइट और ब्लैक रंग के जिओ टेक्सटाइल फाइबर से ढक दिया गया है. इससे मलबे को आसपास बिखरने से बचाया जा सकेगा.
ब्लास्ट के दौरान मलबा आसपास की इमारतों तक न जाए इसके लिए पिलर को लोहे की जाली से ढक दिया गया है.
ट्विन टावर तोड़ने का जिम्मा अफ्रीकन कंपनी एडिफिस को मिला है. खबर है कि टावर को गिराने के लिए 4 टन बारूद का इस्तेमाल किया जाएगा.
ट्विन टावर को मात्र 9 से 10 सेकंड में एक साथ सभी फ्लोर पर ब्लास्ट कर नीचे गिरा दिया जाएगा.
उस समय मलबे से करीब 60 मंजिल ऊंचा धूल का गुब्बारा उठेगा.
इस प्रदूषण से आसपास की इमारतों को बचाने के लिए वाटर जेट, फायर टेंडर और फव्वारों इस्तेमाल होगा.
ADVERTISEMENT