Noida News: नोएडा की जेपी विशटाउन सोसाइटी में चौकीदारों को गाली देने और उनसे हाथापाई करने वाली महिला भाव्या रॉय को बुधवार को एक स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी.
ADVERTISEMENT
घटना शनिवार शाम करीब 5 बजकर 30 मिनट पर नोएडा सेक्टर 128 में जेपी विशटाउन सोसाइटी के प्रवेश द्वार पर हुई थी. रविवार को महिला को गिरफ्तार कर लिया गया था.
महिला के वकील इंद्रवीर सिंह भाटी ने कहा कि उनकी मुवक्किल को सूरजपुर अदालत की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋचा उपाध्याय ने जमानत दी.
भाटी ने कहा, ”हमने तर्क दिया कि मेरे मुवक्किल को बिना किसी नोटिस के गिरफ्तार किया गया, जबकि उन अपराधों में नोटिस जारी करना जरूरी होता है, जिनमें सात साल से कम की सजा का प्रावधान है. अदालत ने इस तर्क को स्वीकार कर लिया और उन्हें जमानत दे दी.”
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
नोएडा: ट्विन टावर को गिराते वक्त कंट्रोल रूम में मौजूद रहेंगे ये 6 लोग, इनमें 3 अफ्रीकन
ADVERTISEMENT