Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के एक अपार्टमेंट में अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर गांजा उगाने और उसे बेचने वाले एक व्यक्ति को पुलिस और नारकोटिक्स सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपी अपने फ्लैट के अंदर उन्नत तकनीकों का उपयोग करके गांजे की खेती कर रहा था और उसे डार्क वेब के जरिए प्रीमियम दाम पर सप्लाई करता था.
ADVERTISEMENT
पुलिस को पार्श्वनाथ सोसाइटी से मिली बड़ी सफलता
बीटा-2 थाना पुलिस, नारकोटिक्स सेल और इकोटेक-1 पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्रेटर नोएडा की पार्श्वनाथ सोसाइटी के एक फ्लैट पर छापा मारा. यहां से प्रीमियम क्वालिटी के गांजे (ओजी) की खेती की जा रही थी. आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया गया है जो बेहद उन्नत उपकरणों का इस्तेमाल करके घर के अंदर इस अवैध खेती को अंजाम दे रहा था.
गमलों में छिपी थी गांजे की खेती
पुलिस ने फ्लैट की तलाशी के दौरान देखा कि गमलों में लगे पौधे केवल सजावट के लिए नहीं थे बल्कि वे गांजे की प्रीमियम किस्म (ओजी) के पौधे थे. यह अपराध की एक नई और खतरनाक प्रवृत्ति है, जिसमें अपराधी रिहायशी इलाकों में फ्लैटों का उपयोग कर नशे के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं.
डार्क वेब के जरिए गांजे की सप्लाई
पुलिस के अनुसार, आरोपी राहुल डार्क वेब के माध्यम से इस प्रीमियम गांजे को बेचता था. इस तरह के मामलों में डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है, जिससे अवैध नशीले पदार्थों की सप्लाई का पता लगाना मुश्किल हो जाता है.
पुलिस की आगे की जांच जारी
फ्लैट से बरामद हुए उपकरण और नशीले पदार्थों को जब्त कर लिया गया है. पुलिस अब इस मामले में अन्य संभावित साझेदारों की तलाश कर रही है, ताकि इस अवैध नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके.
ADVERTISEMENT