Noida Shrikant Tyagi news: नोएडा के श्रीकांत त्यागी प्रकरण में अभी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को किरकिरी का सामना करना ही पड़ रहा था कि इसकी आंच समाजवादी पार्टी (सपा) तक भी पहुंच गई है. असल में सपा का एक प्रतिनिधि मंडिल शुक्रवार को श्रीकांत त्यागी की पत्नी समेत उनके परिजनों से मिलने आ रहा है. इस मुलाकात से पहले ही सपा में बगावत के सुर उठ गए हैं. पार्टी के इस स्टैंड से नाराज होकर नोएडा महानगर के उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने इस्तीफा दे दिया है.
ADVERTISEMENT
सपा नेता शैलेंद्र कुमार ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को इस्तीफा भेजा है. इस्तीफा पत्र में शैलेंने लिखा है कि महिलाओं को गाली देने वाले श्रीकांत के परिवार से मिलना महिला विरोधी काम होगा. उन्होंने पार्टी को यह भी चेताया है कि अगर सपा के नेता श्रीकांत के परिवार से मुलाकात करते हैं, तो इससे सोसाइटी के लोग नाराज होंगे.
श्रीकांत त्यागी ने जिस महिला से की गाली गलौज वो पहली बार आईं सामने, जानें क्या बताया
UP News : शैलेंद्र कुमार ने लिखा, ‘मैं शैलेंद्र कुमार उपाध्यक्ष नोएडा महानगर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल के श्रीकांत त्यागी( सोसाइटी के महिला के साथ बदतमीजी एवं धक्का-मुक्की के साथ वैश्य जाति पर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने की अपराधी) के परिवार से मिलने के पार्टी के निर्णय से असहमत होते हुए जिला उपाध्यक्ष नोएडा महानगर अपने पद एवं समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सोसायटी के अपने सभी सहयोगियों के साथ इस्तीफा दे रहा हूं.’
आपको बता दें कि 2 सितंबर, शुक्रवार को सपा का 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी की पत्नी से मुलाकात करने वाला है. इस प्रतिनिधिमंडल में शाहिद मंजूर, नारद राय, प्रमोद त्यागी, इन्दर प्रधान (इन्द्रजीत भाटी), सुनील चौधरी, भूषण त्यागी, सेवाराम त्यागी, श्रवण कुमार त्यागी और दीपक त्यागी उर्फ बांबी शामिल हैं.
UP Samachar : गौरतलब है कि श्रीकांत त्यागी पर नोएडा की अपनी सोसाइट में महिला से बदसलूकी का आरोप लगा है. नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद श्रीकांत को गिरफ्तार किया गया था. पिछले दिनों महिला के साथ छेड़छाड़ समेत 3 मामले में त्यागी को जमानत मिली है. लेकिन त्यागी अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएगा, क्योंकि पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया हुआ है.
श्रीकांत मामला: MP महेश शर्मा और त्यागी समाज के लीडर का ऑडियो आया सामने, हुई ये बातें
ADVERTISEMENT