उत्तर प्रदेश के नोएडा में नौकरी नहीं मिलने से परेशान एक युवती ने सेक्टर 56 में कथित रूप से आत्महत्या कर ली.
ADVERTISEMENT
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 62 में रहने वाली एक युवती बी-टेक अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी, लेकिन कॉलेज ‘प्लेसमेंट’ में कई बार शामिल होने के बाद भी सफल नहीं होने से वह काफी परेशान थी.
उन्होंने बताया कि सेक्टर 58 थाने के तहत आने वाले घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपने परिजनों से क्षमा मांगी है. सुसाइड नोट में लिखा है कि वह ’प्लेसमेंट’ ना होने के कारण परेशान है और इस वजह से वह आत्महत्या कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नोएडा: 22 वर्षीय युवती से रेप के आरोप में पीजी मालिक गिरफ्तार
ADVERTISEMENT