Uttar Pradesh News: इन दिनों पूरे देश में पाकिस्तान की सीमा हैदर (Seema Haider) सुर्खियों में बनी हुई हैं. प्यार की खातिर सरहद पार कर आईं सीमा अब इंडिया में ही अपने बॉयफ्रेंड संग रहना चाहती हैं. सीमा हैदर और सचिन मीणा के प्यार की कहानी इन दिनों भारत और पड़ोसी देश पाकिस्तान में चर्चा का विषय बनी हुई है. उसके बारे में जानने के लिए हर कोई उत्सुक दिख रहा है. वहीं दूसरी तरफ सीमा हैदर पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक भी जताया जा रहा है. सीमा हैदर की सच्चाई जानने के लिए UP ATS की टीम सोमवार को उससे पूछताछ करने पहुंची है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक UP ATS की टीम सीमा, सचिन और सचिन के पिता से पूछताछ कर रही है. नोएडा के एक गुप्त जगह पर सीमा और सचिन से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि UP ATS की टीम ने ग्रेटर नोएडा पुलिस से सीमा और सचिन के बयान की कॉपी ली है. बयानों को और अभी तक की जांच में आये फैक्ट्स को सचिन और सीमा से पूछताछ करके वेरिफाई करेगी और ATS नए सिरे से तफ्तीश करेगी. ATS जल्द सीमा और सचिन के फिर से बयान दर्ज कर सकती है.
सीमा हैदर की कुंडली खंगाल रही पुलिस
बता दें कि बता दें कि नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आने के बाद सीमा सीधे ग्रेटर नोएडा में अपने प्रेमी के गांव पहुंच गई थी और वहां चुपचाप उसके साथ रह रही थी. हालांकि जब ये मामला सबके सामने आया तो पुलिस गांव पहुंची तो दोनों वहां से फरार हो गए थे. इसके बाद यूपी पुलिस ने इन्हें पकड़कर कोर्ट में पेश किया था, फिलहाल दोनों जमानत पर बाहर चल रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, सीमा हैदर के साथ-साथ जांच एजेंसी ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन की भी जांच कर रही हैं. सचिन का भी बैकग्राउंड तलाशा जा रहा है. यूपी एटीएस पता लगा रही है कि सचिन कब से सीमा हैदर के संपर्क में था? दोनों के बीच किन-किन नंबरों पर बात होती थी? किस-किस इंटरनेट ऐप के जरिए सीमा पाकिस्तान से बैठे-बैठे सचिन से बात करती थी? इसका सारा डेटा खंगाला जा रहा है.
ADVERTISEMENT