गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जनपद के सभी शहरी क्षेत्र, कस्बों और देहात के लिए साप्ताहिक बंदी के दिन तय कर दिए हैं. आपको बता दें कि सोमवार, 3 जनवरी को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के काफी मार्केट बंद रहेंगे. खबर में आगे पढ़िए जिलाधिकारी की तरफ से जारी आदेश के अनुसार किस दिन क्या बंद रहेगा.
ADVERTISEMENT
सोमवार को ये बाजार रहेंगे बंद
जिलाधिकारी सुहास एलवाई के आदेशों के मुताबिक, आज यानी सोमवार को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, जगत फार्म, कासना और ग्रेटर नोएडा में लगने वाले मार्केट की सप्ताहिक बंदी रहेगी. इसी तरीके से नोएडा के सेक्टर-13, सेक्टर-15, सेक्टर-16, सेक्टर- 57, सेक्टर-68, सेक्टर- 80, सेक्टर-90, बरौला, निठारी, मोरना, नयाबास और हरौला में सोमवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी.
इसके अलावा जिले में स्थित सभी मल्टीनेशनल कंपनी और कॉरपोरेट ऑफिस रविवार को बंद रहेंगे. वहीं, जिले के सभी ऑटोमोबाइल शोरूम और सर्विस सेंटर की साप्ताहिक बंदी मंगलवार को रहेगी. इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किए जाने का आदेश डीएम ने दिया है.
नोएडा: खाने को लेकर हुआ झगड़ा, रेस्टोरेंट संचालक को मार दी गोली, मर्डर के दो आरोपी अरेस्ट
ADVERTISEMENT