Seema Haider News: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और उसके ग्रेटर नोएडा निवासी प्रेमी सचिन की लव स्टोरी देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी छा गई है. सरहद पार के प्यार का क्या अंजाम होगा, लोग इसमें काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. यही कारण है कि कई देशों के लोग इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं, इस बीच यूपी तक की टीम ने सचिन की मां ऋतू से खास बातचीत की है. उन्होंने हमें बताया कि उन्हें सीमा और उसके बच्चे पसंद हैं और वह चाहती हैं उनकी सीमा वापस पाकिस्तान न जाए.
ADVERTISEMENT
‘दोबारा शादी कराएंगे’
सचिन की मां ऋतू ने कहा, “मीडिया वाले हमें छोड़ दें तो हम इनकी फिर से शादी करवाएंगे. हम इनकी दोबारा से शादी करना चाह रहे हैं.”
‘क्या भारत सरकार आपकी इस बात को मानेगी?’ इस सवाल के जवाब में ऋतू ने कहा, “भारत सरकार को बात माननी चाहिए, जब हम शादी करवाना चाह रहे हैं. सीमा जब वापस नहीं जाना चाह रही हैं तो उन्हें क्यों भेजने की कोशिश की जा रही है.”
‘सीमा जब पहली बार आपके सामने आईं, तब आपका क्या रिएक्शन था?’ इस पर ऋतू ने कहा, “पहले हम डरते थे. अब ऐसा है कि सीमा अपनी जगह पर सही है. आदत उसकी अच्छी है, उसके बच्चे भी खूब बढ़िया हैं.”
जानें सीमा के भारत आने की कहानी
बता दें कि सीमा ग्रेटर नोएडा के सचिन नामक युवक से प्यार के चलते अपने चार बच्चों के साथ भागकर नेपाल के रास्ते भारत आई थी. सीमा और सचिन वर्ष 2019 में ऑलनाइन वीडियो गेम पबजी के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में आए थे. पुलिस के मुताबिक, इस साल मार्च में सचिन और सीमा नेपाल के काठमांडू में मिले, जहां वे सात दिनों तक साथ रहे और गुपचुप तरीके से शादी कर ली.
इसके बाद सीमा वापस पाकिस्तान चली गई और सचिन भारत लौट आया. पुलिस के अनुसार, अपने पति के साथ अनबन का दावा करने वाली सीमा ने कराची स्थित घर वापस पहुंचकर 12 लाख पाकिस्तानी रुपये में एक प्लॉट बेचा और खुद और अपने बच्चों के लिए नेपाल के लिए वीजा और विमान के टिकट की व्यवस्था की. ग्रेटर नोएडा में डेढ़ महीने से अधिक समय के बाद स्थानीय पुलिस को भनक लगी कि उसके क्षेत्र में एक पाकिस्तानी महिला और उसके बच्चे अवैध रूप से रह रहे हैं.
फिर सचिन ने सीमा और उसके बच्चों को लेकर पुलिस की गिरफ्तारी से बचने की कोशिश की और भागने का प्रयास किया, लेकिन हरियाणा के बल्लभगढ़ में उन्हें पकड़ लिया गया.
सचिन की मां से यूपी तक की बातचीत को यहां नीचे देखा जा सकता है-
ADVERTISEMENT