ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी में महिला ने सोसाइटी में 3 पर चढ़ाई कार! फिर बेटी संग किया बवाल

अरविंद ओझा

• 03:23 PM • 22 Aug 2023

Noida news: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी सोसाइटी में एक महिला ने कार को सोसाइटी के अंदर ले जाते समय तीन लोगों पर गाड़ी…

ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी में महिला ने सोसाइटी में 3 पर चढ़ाई कार!

ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी में महिला ने सोसाइटी में 3 पर चढ़ाई कार!

follow google news

Noida news: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी सोसाइटी में एक महिला ने कार को सोसाइटी के अंदर ले जाते समय तीन लोगों पर गाड़ी ही चढ़ा दी. इस दुर्घटना में एक महिला समेत 3 लोग घायल हो गए. उनके घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इसके बाद जब वहां पर लोगों की भीड़ जमा हुई, तो महिला और उसकी बेटी लोगों से बहस करने लगे, हंगामा किया.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी में एक महिला ने फर्स्ट एवेन्यू सोसायटी में जाते समय गेट के सामने मौजूद 3 लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी. मौके पर जब भीड़ जमा हुई तो महिला और उसकी बेटी लोगों से बहस करने लगे और जमकर हंगामा किया. कार चढ़ाने का सीसीटीवी फुटेज और महिला और उसकी बेटी का वीडियो सामने आया है.

गेट में घुसा रही थी गाड़ी, अचानक फिर ये हुआ

सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एक महिला काले रंग की होंडा सिटी कार लेकर फर्स्ट एवेन्यू के गेट में घुसने की कोशिश करती है. फिर अचानक उसकी गाड़ी बगल में बैठे गार्ड्स की तरफ मुड़ जाती है. बताया जा रहा है की महिला कार सीख रही है. इस घटना में दो गार्ड और एक महिला घायल हो गए, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मौके पर पहुंची सिक्योरिटी की टीम और अन्य लोगों से महिला और उसकी बेटी ने जमकर बहस बाजी की और बवाल किया. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच पड़ताल कर रही है और वायरल हो रहे वीडियो और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.

पुलिस ने क्या बताया?

नोएडा पुलिस ने बताया है है कि महिला चालक द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए गेट पर खड़े उमेश कुमार (विपुल मोटर्स का सर्विस कर्ता), विजय कुमार (डिलीवरी ब्वॉय ) और महिला गार्ड को टक्कर मारकर घायल कर दिया गया. घायलों को उपचार के लिए पास के एलवाईएफ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. तीनों घायल व्यक्ति खतरे से बाहर हैं. मौके पर मौजूदा गाड़ी को कब्जे में लेकर थाने लाया गया है और उक्त प्रकरण में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

    follow whatsapp