BMW कार से उतर कर महिला ने की ऐसी हरकत कि लोग हुए हैरान, नोएडा का ये वीडियो हो रहा वायरल

अरुण त्यागी

• 02:06 PM • 27 Oct 2024

Noida viral Vieo : लोगों को किसी भी जीच को फ्री में पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. लेकिन हैरानी तब और बढ़ जाती है जब चोर किसी लग्जरी गाड़ी से उतर कर गमला चुराकर गायब हो जाते हैं.

Noida Viral Video

Noida News

follow google news

Noida viral Vieo : लोगों को किसी भी जीच को फ्री में पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. लेकिन हैरानी तब और बढ़ जाती है जब चोर किसी लग्जरी गाड़ी से उतर कर गमला चुराकर गायब हो जाते हैं. उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. दरअसल, एक महिला BMW कार से नीचे उतरती है. एक दुकान के सामने सीढ़ियों पर कुछ गमले रखे हुए थे. महिला आसपास नजर दौड़ाती है. फिर एक गमला उठा कर कार के अंदर रख लेती है. 

यह भी पढ़ें...

वायरल हुआ वीडियो

नोएडा के सबसे पॉश मार्किट सेक्टर-18 में एक अनोखी चोरी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इ वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला कार से उतरकर गमला उठाती है और कुछ लोग उसकी कार के पास खड़े हो जाते हैं, लेकिन वह वहां से भाग निकलती है. यह घटना 25 अक्टूबर की रात 12 बजे की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन वीडियो वायरल होने से लोगों में आक्रोश है.

लग्जरी गाड़ी से उतरी महिला और फिर

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला गमला चुराते समय कुछ लोगों की नजरों में आ जाती है, जो उसकी कार के पास आकर खड़े हो जाते हैं. जब इन लोगों ने महिला को टोका, तो उसने जवाब दिया कि वह हर दिन एक गमला ले जायेगी. जानकारी के अनुसार, यह महिला अब तक दो गमले चुरा चुकी है. हालांकि, इस घटना को लेकर अब तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. बावजूद इसके, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, और लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

    follow whatsapp