यूपी के टॉप-10 माफिया सुधीर सिंह को पुलिस ने दी 100 करोड़ की चोट, कौन है ये खूंखार अपराधी?

रवि गुप्ता

23 Oct 2023 (अपडेटेड: 23 Oct 2023, 04:01 AM)

पुलिस ने माफिया सुधीर सिंह के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. बता दें कि सुधीर सिंह का नाम उत्तर प्रदेश के टॉप-10 माफियाओं में शामिल है.

UPTAK
follow google news

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के माफियाओं और अपराधियों में खलबली मचा दी है. अतीक अहमद से लेकर मुख्तार अंसारी जैसे कई खूंखार माफियाओं का काला साम्राज्य मिट्टी में मिल चुका है. मगर अभी भी पुलिस लगातार प्रदेश के माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी बीच पुलिस ने माफियाओं की लिस्ट में शामिल टॉप-10 माफिया सुधीर सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि पुलिस ने माफिया सुधीर सिंह की करीब 100 करोड़ की अवैध संपत्ति को जब्त कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक,  GIDA, सहजनवा और आसपास के क्षेत्र में माफिया सुधीर सिंह, उसकी पत्नी और भाई के नाम कई संपत्तियां दर्ज थी. मगर अब पुलिस ने 100 करोड़ से भी अधिक संपत्ति को जब्त कर लिया है. माना जा रहा है कि पुलिसन ने माफिया सुधीर सिंह को आर्थिक तौर पर बड़ा झटका दिया है.

कौन है माफिया सुधीर सिंह?

माफिया सुधीर सिंह उत्तर प्रदेश माफिया की लिस्ट में टॉप-10 पर है. माफिया सुधीर सिंह ने कोर्ट में समर्पण कर दिया था, जिसके बाद फिलहाल वह जेल में बंद है. मगर उसके अपराधों का रिकॉर्ड ऐसा है कि कोई भी सकते में आ जाए.

बता दें कि माफिया सुधीर सिंह के खिलाफ डकैती, हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, लूट और अवैध कब्जा समेत 29 मामलों में केस दर्ज है. पुलिस द्वारा सुधीर सिंह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की गई है. सुधीर सिंह गोरखपुर के थाना गीडा का रहने वाला है.

क्या कहना है पुलिस का?

इस मामले पर (एसपी उत्तरी) मनोज कुमार अवस्थी ने बताया, “शासन द्वारा चिह्नित कुख्यात माफिया सुधीर सिंह के खिलाफ 29 केस दर्ज हैं. उसी क्रम में इस माफिया द्वारा अवैध तौर से अर्जित की गई करीब 81.5 डिसमिल जमीन को कुर्क किया गया है.  इसकी अनुमानित कीमत 100 करोड़ 5 लाख के आस-पास है.”

    follow whatsapp