गोरखपुर: सीएम योगी बोले- बीजेपी सरकार में निवेशकों की सुरक्षा की गारंटी

भाषा

• 06:31 PM • 18 Sep 2023

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राज्य में निवेशकों और उद्यमियों को आश्वासन दिया कि सरकार उनकी सुरक्षा और सभी आवश्यक सुविधाओं की…

UPTAK
follow google news

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राज्य में निवेशकों और उद्यमियों को आश्वासन दिया कि सरकार उनकी सुरक्षा और सभी आवश्यक सुविधाओं की गारंटी देगी. मुख्यमंत्री ने इसपर भी जोर दिया कि निवेशकों और उद्यमियों को सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें...

आदित्यनाथ ने उन्हें उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया और आश्वासन दिया कि सरकार हर मोड़ पर उनके साथ खड़ी रहेगी.

इससे पहले, उन्होंने गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के सेक्टर 26 में 110 करोड़ रुपये की लागत वाली प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री का उद्घाटन किया और 136 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया.

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 97 उद्यमियों को 102 भूखंडों के लिए आवंटन पत्र वितरित किए.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सरकार सुरक्षा और सभी प्रकार की सुविधाओं के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान कर रही है. निवेश मित्र और निवेश सारथी जैसे ऑनलाइन पोर्टल इस उद्देश्य के लिए बनाए गए हैं, और सरकार द्वारा निवेशकों को बिना किसी बाधा के प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है.’

उन्होंने कहा,

‘‘आज पूरा देश विकास, सुरक्षा और समृद्धि के सकारात्मक माहौल का अनुभव कर रहा है. यह सकारात्मक माहौल विकास में योगदान देता है. जब हर व्यक्ति के एजेंडे में विकास होता है तो वह प्रगति का माहौल बनाने में योगदान देता है.’’

आदित्यनाथ ने कहा, ‘हर कोई जानता है कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में क्या स्थिति थी। विशेष रूप से, पांच-सात साल पहले गोरखपुर की क्या स्थिति थी. अपराध और माफिया ने हर व्यवस्था पर कब्जा कर लिया था. अराजकता चरम पर थी. राज्य में हर दूसरे दिन दंगे होते थे. भ्रष्टाचार चरम पर था. ऐसे माहौल में, राज्य के युवाओं को पहचान की संकट का सामना करना पड़ता था.’

इसी क्रम में उन्होंने आगे कहा,

‘विकास कार्य ठप हो गए थे. असुरक्षित माहौल में किसी ने निवेश नहीं किया. सभी संस्थान गिरावट की ओर बढ़ रहे थे. उत्तर प्रदेश में ऐसी स्थिति थी.हालांकि, पिछले छह वर्षों में, डबल इंजन सरकार के सत्ता में आने के बाद राज्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में लोगों ने एक परिवर्तित उत्तर प्रदेश को देखा है.’

आदित्यनाथ ने कहा, ‘गीडा वही क्षेत्र है जहां 2005-06 में समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान बूचड़खाना बनाया जा रहा था. आज यहां कोई बूचड़खाना नहीं है, बल्कि इथेनॉल प्लांट है. हर घर में जल कनेक्शन योजना के लिए पाइप बनाने की फैक्ट्रियां लगाई गई हैं. यहां एक डेयरी प्लांट भी स्थापित है. इन सभी से हजारों युवाओं को रोजगार मिलता है.’

    follow whatsapp