Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में टेक्सटाइल व्यवसायी के 17 साल के बेटे की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस के अनुसार, 17 वर्षीय युवक कुशाग्र की हत्या उसकी ट्यूशन टीचर रचिता ने अपने बॉयफ्रेंड प्रभात के साथ मिलकर की थी. वहीं, कुशाग्र का शव भी ट्यूशन टीचर के घर से बरामद हुआ. इस मामले में एक नई बात सामने आई है. खबर है कि आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी और पत्र में एक जगह ‘अल्लाह हू अकबर’ भी लिख दिया था. बता दें कि युवक की हत्या करने के बाद आरोपियों ने फिरौती मांगकर मामले को उलझाने की कोशिश की थी. इस मामले को लेकर अब समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव का बयान सामने आया है.
ADVERTISEMENT
अखिलेश ने ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, “कानपुर में एक टेक्सटाइल व्यवसायी के पुत्र के अपहरण व हत्या के मामले में अपराध को एक समुदाय विशेष से जोड़कर फिरौती की मांग करना और ऐसा करके पुलिस का ध्यान भटकाने की साजिश बेहद गंभीर मामला है. इस तरह का चलन देश-समाज के लिए बेहद घातक है, इस पर सख्त-से-सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.”
कौन है कुशाग्र?
बता दें कि कानपुर के एक बड़े कपड़ा व्यापारी का बेटा कुशाग्र शहर के बड़े प्रतिष्ठित स्कूल में 10वीं का छात्र था. घरवालों ने बताया कि उनका बेटा शाम को अपनी स्कूटी से कोचिंग गया था और उसके बाद लौट कर नहीं आया. उनके घर पर कोई व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधे हुए स्कूटी से आया और एक पत्र दे गया. इस पत्र में लिखा था कि बच्चा चाहिए तो 30 लाख फिरौती देनी पड़ेगी. पहले तो पुलिस को यह फिरौती का मामला लगा लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो मामला कुछ और ही निकला.
इस दिन ही हो गई थी कुशाग्र की हत्या
पुलिस ने जांच करते करते छात्र के ट्यूशन टीचर के बॉयफ्रेंड तक पहुंची. पुलिस ने जब उससे सख्ती के साथ पूछताछ की तो कुछ जानकारी मिली जिसके आधार पर रात भर पुलिस ने छापेमारी की और सीसीटीवी फुटेज निकलवाए. इसके बाद पुलिस ट्यूशन टीचर रचिता के घर पर पहुंची, जहां स्टोर रूम में छात्र का शव मिला. पुलिस के मुताबिक छात्र की मौत सोमवार शाम करीब 5.30 बजे ही हो गई थी और फिरौती की मांग सिर्फ पुलिस को गुमराह करने के लिए की गई थी.
बॉयफ्रेंड को था ये शक
इसके बाद आरोपी प्रभात और उसका दोस्त आर्यन एक स्कूटी से फिरौती का पत्र लेकर घर जाते हैं इसके लिए स्कूटी का नंबर भी बदला देते हैं. पुलिस के मुताबिक रचिता ने इसकी शिनाख्त की है कि यह हैंडराइटिंग प्रभात की है जिसे खुद ही पत्र लिखकर घरवालों को दिया. पुलिस ने फिलहाल ट्यूशन टीचर रचिता उसके बॉयफ्रेंड प्रभात और दोस्त आर्यन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के पूछताछ में आरोपी प्रभात ने कुबूला कि छात्र के टीचर से संबंधों की वजह से उसकी हत्या की. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जल्दी पूरे मामले का पूरा खुलासा होगा.
ADVERTISEMENT