कानपुर: बहला-फुसलाकर घर में ही धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, पुलिस ने लिया ये एक्शन

सिमर चावला

• 11:44 AM • 05 Mar 2023

Kanpur News: यूपी के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां धर्म परिवर्तन कराने को लेकर विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu…

UPTAK
follow google news

Kanpur News: यूपी के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां धर्म परिवर्तन कराने को लेकर विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) के लोगों ने जमकर हंगामा किया है. आरोप है कि एक घर में बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को शांत करवाया तो वहीं करीब आधा दर्जन कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि यह पूरा मामला कानपुर के श्याम नगर क्षेत्र से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबित, प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए गए हैं. किसी बड़े नेटवर्क की आशंका को लेकर यूपी एटीएस की टीम भी मौके पर पहुंची हैं. पुलिस टीम द्वारा सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है.

मौके पर पहुंचे ज्वाइंट कमिश्नर कानपुर

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर ज्वाइंट कमिश्नर कानपुर भी पहुंचे हैं. पुलिस के बड़े अधिकारियों ने भी करीब डेढ़ घंटे आरोपियों से पूछताछ की. इस दौरान उन्होंने मामले को गंभीर बताया और जानकारी दी कि इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें से एक आदमी उत्तराखंड से आकर यहां पर एक फ्लेट लेकर दूसरे धर्म के लोगों को ईसाई धर्म में बदलने का काम कर रहा था. यही पर इनका ऑफिस भी था. इसी के साथ दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि ये लोग यहीं से अपना एजेंडा चला रहे थे.

2 लाख से ज्यादा था महीने का खर्चा

मिली जानकारी के मुताबिक, इनका महीने का खर्च 2 लाख से भी अधिक पाया गया है. मगर आय का स्रोत क्या है, इसकी जानकारी ये नहीं दे पाए हैं. इससे यह आशंका भी पैदा हो गई है कही किसी बड़े एनजीओ या बाहरी संस्थाओं से इन लोगों को फंडिंग तो प्राप्त हो रही थी. इसी आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. ज्वाइंट कमिश्नर का कहना है कि इन लोगों के तार प्रदेश के अन्य शहरों से भी जुड़े हो सकते हैं. इसलिए इस पूरे मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बजरंग दल ने दर्ज करवाई थी एफआईआर

बता दें कि बजरंग दल के पूर्व संयोजक की तहरीर पर पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. कार्यकर्ताओं का आरोप था कि पिछले कई दिनों से इलाके में धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना मिल रही थी. बीते शनिवार को जब वह मकान में पहुंचे तो वहां प्रार्थना कराकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. इसके अलावा मौके से दूसरे धर्म की सीडी, किताबें भी मिली. इस पर कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया.

पुलिस ने ये बताया

पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्याम नगर में धर्म परिवर्तन की शिकायत मिली थी. यहां विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है. इस पूरे मामले में 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. केस में धर्म परिवर्तन की धारा बढ़ाई जाएगी. जांच करने के निर्देश दे दिए गए हैं. अभी तक 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 4 लोग ऐसे मिले हैं जो अभी धर्म परिवर्तन करने के प्रोसेस में थे. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

    follow whatsapp