तंबाकू कंपनी के मालिक मुन्ना मिश्रा के घर मिली 16 करोड़ वाली कार! छापे में दिखा पैसे का जलवा

सिमर चावला

• 03:14 PM • 01 Mar 2024

उत्तर प्रदेश केकानपुर की फर्म बंशीधर टोबैको प्राइवेट लिमिटेड और इससे जुड़े ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की  है.  

UPTAK
follow google news

Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर की फर्म बंशीधर टोबैको प्राइवेट लिमिटेड और इससे जुड़े ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की  है.  इस रेड में आयकर टीमों को करीब करोड़ों रुपये नकद और लग्जरी कारें भी बरामद हुई हैं. इन कारों में लम्बोर्गिनी, मेक्लॉरेन, फरारी, रोल्य रॉयस जैसे ब्रैंड्स शामिल हैं, जिनकी कीमत 60 करोड़ से भी अधिक की बताई जा रही हैं.  कंपनी के दिल्ली, मुंबई, गुजरात समेत 20 ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है. छापेमारी करीब 20 घंटे से चल रही है. 

यह भी पढ़ें...

IT रेड में क्या-क्या मिला?

बता दें कि आयकर विभाग ने कारोबारी के दिल्ली आवास पर 60 करोड़ से ज्यादा की कारें बरामद हुईं हैं, जिसमें 16 करोड़ की रोल्स-रॉयस फैंटम भी शामिल है. आईटी विभाग ने सभी की गहनता से तलाशी ली  है.  बंसीधर तंबाकू प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक के आवास पर जिन कारों की तलाशी ली गई उनमें मैकलेरन, लेम्बोर्गिनी फेरारी, रोल्स-रॉयस शामिल हैं. इस बीच आईटी विभाग ने 4.5 करोड़ नकद जब्त किए हैं.  आईटी विभाग के सूत्रों के अनुसार कंपनी दस्तावेजों में दिखाई गई कंपनी को फर्जी चेक जारी कर रही थी लेकिन दूसरी ओर अन्य बड़े पान मसाला घरानों को उत्पाद की आपूर्ति कर रही थी. सूत्रों के मुताबिक कंपनी 20 -25 करोड़ का टर्नओवर दिखाती थी जो असल में 100 से 150 करोड़ से ज्यादा होता है.

60 करोड़ की कारें, बेहिसाब कैश

जानकारी के मुताबिक बंशीधर टोबेको प्राइवेट लिमेटेड के मालिक के.के. मिश्रा के दिल्ली आवास पर भी अयकर विभाग ने रेड मारी है. दिल्ली आवास पर ही विभाग को 60 करोड़ से ज्यादा की क़ीमत वाली कारें मिलीं. 16 करोड़ की रोल्स-रॉयस फैंटम भी शामिल. आईटी विभाग की ओर से सभी की गहनता से तलाशी ली जा रही है. बता दें कि तंबाकू कंपनी पर टैक्स फाइल करने से जुड़े आरोप हैं. साथ ही, कहा जा रहा है कि बड़े पैमाने पर कंपनी ने जीएसटी के नियमों की अनदेखी की. तंबाकू कंपनी कई दूसरी कंपनियों को भी कच्चा माल उपलब्ध कराती है.

    follow whatsapp