Kanpur News: कानपुर से सामने आई एक खबर ने मानवता को शर्मसार कर दिया, जिसने भी यह खबर पढ़ी वह हतप्रभ रह गया. दरअसल, यहां के एक पब्लिक स्कूल के बॉयज स्टूडेंट्स ने अपनी महिला टीचर्स और साथी गर्ल स्टूडेंट्स की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दीं, जो अब वायरल हो गई हैं. इस मामले में अब पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद अपनी जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
यह है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि लड़कों ने अपने स्कूल और क्लास में साथ पढ़ने वाली छात्राओं के पहले चुपचाप फोटो खींचे. इसके बाद उन फोटो को ही एडिट कर उनसे अश्लील वीडियो बनाए और इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया, जो अब वायरल हो गया है. हद तो तब हो गई जब लड़कों ने अपनी टीचरों को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने उनके भी फोटो लेकर अश्लील वीडियो बनाए और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए.
ऐसे खुला पूरा मामला
ऐसी जानकारी मिली है कि जिन छात्राओं का वीडियो वायरल हुआ है, उनमें से एक छात्रा ने इंस्टाग्राम पर सबसे पहले अपना वीडियो देखा था. वीडियो देखने के बाद उसने मामले की शिकायत उसी स्कूल में पढ़ने वाले अपने बड़े भाई से की. इसके बाद भाई ने उन छात्रों के इंस्टाग्राम साइट को चेक किया तो पता चला कि दर्जनों छात्राओं, महिला शिक्षकों अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे हैं
फिर पुलिस से की गई शिकायत
आपको बता दें कि करीब एक दर्जन छात्राओं के परिजनों ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी है. परिजन पहले अपनी बेटियों की तरफ से शिकायत लेकर साइबर सेल में पहुंचे. फिर इस मामले को कानपुर के गुजैनी थाने में ट्रांसफर कर दिया गया. परिजनों ने 11वीं के पढ़ने वाले 6 छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इनमें कुछ टीचरों के भी नाम हैं, जिनकी तस्वीर वायरल हुई है.
कानपुर पुलिस कमिश्नर के स्टाफ ऑफिसर एडीसीपी अशोक कुमार सिंह के अनुसार, ‘गुजैनी इलाके के स्कूल के कुछ छात्रों ने अपने ही स्कूल की छात्राओं और टीचरों के फोटो का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. इसके लिए एक दर्जन छात्राओं के परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई है. इस मामले में पीड़ित छात्राओं के साथ-साथ आरोपी छात्र भी नाबालिग हैं. ऐसे में पुलिस छात्रों की उम्र देखकर वैधानिक ढंग से पूछताछ कर रही है.’
ADVERTISEMENT