Bahraich News: बहराइच जिले के महाराजगंज इलाके में 13 अक्टूबर को हुई साम्प्रदायिक हिंसा के 5 आरोपी गुरुवार दोपहर पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिए गए. मुठभेड़ में सरफराज और तालिब नामक दो आरोपी घायल भी हुए हैं. आपको बता दें कि घायल आरोपियों को बहराइच के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच जिला अस्पताल से एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बता दें कि मेडिकल कॉलेज में जहां आरोपी भर्ती हैं, उसके बाहर रैपिड रिस्पॉन्स फोर्स की टुकड़ियों को लगाया गया है. ऐसी खबर है कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई लापरवाही सामने न आए, इसलिए रैपिड रिस्पॉन्स फोर्स की टुकड़ियों को लगाया गया है.
ADVERTISEMENT
एनकाउंटर के वक्त क्या हुआ था?
बहराइच पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि 'आज पकड़े गए आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे.' उन्होंने बताया, 'सरफराज उर्फ रिंकू और तालीम उर्फ सबलू को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उनकी निशानदेही पर पुलिस हत्या में इस्तेमाल हथियारों की बरामदगी के लिए गयी तो वहां हिंसा में इस्तेमाल की गई ‘डबल बैरल’ बंदूक रखी थी. वहां एक और अवैध असलहा भी था.'
शुक्ला ने दावा किया, "आरोपियों ने उसी ‘डबल बैरल’ बंदूक से पुलिस पर गोलियां चलायीं. आत्मरक्षा में पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में सरफराज और तालीम को गोली लगी है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. "
बाकी तीन आरोपी भी हुए अरेस्ट
उन्होंने कहा, "बाकी तीन आरोपी अब्दुल हमीद, उसका बेटा फहीम तथा मोहम्मद अफजल को भी गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी से पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों की जानकारी जुटाकर उनकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. जल्द ही वे भी पकड़े जाएंगे."
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बाकी आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है उनके अनुसार आरोपियों के मददगार या उन्हें संरक्षण देने में जो भी लोग संलिप्त पाए जाएंगे उन सभी के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT