Kanpur News: कानपुर के होटलों से लगातार सेक्स रैकेट के मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच पुलिस ने रेल बाजार इलाके में स्थित संतोष राज होटल में छापा मारा. इस दौरान पुलिस भी हैरान रह गई. दरअसल होटल में बड़े पैमाने पर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. पुलिस ने इस होटल से 6 महिलाओं और 1 शख्स हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
जांच में सामने आया है कि हिमांशु वह युवक है, जो होटल में महिलाओं को कांटेक्ट पर लेकर आता था. जांच में ये भी पता चला है कि यहां हर ग्राहक से 700 रुपये प्रति कमरे के हिसाब से लिए जाते थे. यहां महिलाओं को कांटेक्ट पर लाया जाता और उनके ये काम करवाया जाता था. बता दें कि पुलिस को इसकी जानकारी मिली थी कि इस होटल में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. अब पुलिस ने छापेमारी करके यहां कार्रवाई की है.
क्या कहा पुलिस ने?
इस पूरे मामले पर एडीपी आकाश पटेल ने बताया, “एक सूचना पर रेल बाजार के होटल में छापा डाला गया. यहां 6 महिलाओं समेत एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. यहां प्रति कमरे के हिसाब से 700 रुपये लिए जाते थे. गिरफ्तार किया गया शख्स महिलाओं को कांटेक्ट पर यहां लता था.”
4 दिनों में दूसरे होटल पर पुलिस ने मारा छापा
आपको बता दें कि कानपुर में बीते 4 दिन के अंदर यह दूसरे होटल है, जिसपर पुलिस ने छापा मारा है. इससे पहले पुलिस ने माल लौट के रॉयल गैलेक्सी में छापा मारा था. इस दौरान पुलिस ने चार महिलाओं समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया था.
ADVERTISEMENT