उत्तर प्रदेश के लखनऊ से हैरान कर देने वाली वीडियो सामने आए है. यहां एक अपार्टमेंट के पास अचानक मगरमच्छ सा दिखने वाला जानवर दिखाई दिया. इससे यहां रहने वाले लोगो में हड़कम मंच गया. किसी को समझ नही आया की आखिर ये जानवर क्या है और यहां कैसा आ गया.
ADVERTISEMENT
जानिया पूरा मामला
लखनऊ के विभतिखंड के एक अपार्टमेंट में अचानक गोह के दिखाई देने पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. बता दें कि ये गोह मल्हौर पुलिस चौकी के पास बने यश हाइट्स टावर के सेकंड फ्लोर से थर्ड फ्लोर पर पंहुच गया. अचानक इलाके में गोह दिखने से आसपास के लोग बाहर निकलने से भी डर रहे हैं.वहीं इस दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल स्थानीय प्रशासन ने गोह को पकड़ने के लिए एक टीम भेजी है.
ADVERTISEMENT