Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पति ने पत्नी के ऊपर आरोप लगाया है कि पत्नी ने विवाद के दौरान उसकी जीभ काट ली. पुलिस ने पति को इलाज के लिए फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया. इस मामले पर पत्नी का कहना है कि पति जबरन शारीरिक संबंध बना रहा था, लेकिन वह मानसिक रूप से इसके लिए तैयार नहीं थी. इसी दौरान पति की जीभ कट गई. इस मामले में पुलिस ने पति की तहरीर पर पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है.
ADVERTISEMENT
विस्तार से जानिए ये अजीबोगरीब मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है. पति की जीभ काटने वाले इस मामले में आरोपी पत्नी ने भी हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. आरोपी पत्नी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही उसकी मां का निधन हुआ था, जिसके बाद वह मानसिक रूप से दुखी थी. इसी दौरान उसका पति उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाना चाह रहा था. मगर वह बार-बार मना कर रही थी.
पत्नी का कहना है कि बार-बार मना करने के बाद भी वह जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने लगा. इसी दौरान उसने शारीरिक संबंध बनाते वक्त अपना मुंह मेरे मुंह में डाला और इसी दौरान जीभ कट गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ पति की तहरीर पर आईपीसी की धारा 326 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पत्नी ने ये बताया
इस पूरे मामले पर आरोपी पत्नी ने कहा, “मेरे साथ मेरे पति जबरदस्ती संबंध बनाना चाह रहे थे, लेकिन मैं नहीं चाह रही थी, क्योंकि कुछ दिन पहले मेरी मां का निधन हुआ था, जिसके चलते मैं मानसिक रूप से दुखी थी. इसी दौरान उन्होंने अपना मुंह मेरे मुंह में डाला और जीभ कट गई.”
चिरंजीव नाथ सिन्हा (एडीसीपी वेस्ट, लखनऊ) ने बताया, “थाना ठाकुरगंज में एक पति-पत्नी का विवाद सामने आया है, जिसमें पति ने यह आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी ने विवाद के दौरान उसे आहत किया है, जिसमें उसकी जीभ घायल हो गई है. थाना ठाकुरगंज में केस दर्ज किया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.”
लखनऊ हादसा: ‘भयावह था वो पल, सुबह तक चिल्लाती रही’, मौत को मात देकर निकली महिला की कहानी
ADVERTISEMENT