बाइक गिराया और की प्राइवेट पार्ट टच करने की कोशिश...लखनऊ में भारी बारिश में मनचलों ने की कपल से बदतमीजी

आशीष श्रीवास्तव

• 10:01 PM • 31 Jul 2024

Lucknow Rain Updates :  उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बारिश ने हाल बेहाल कर दिया है. शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई, यहां तक कि विधानसभा परिसर में भी बारिश का पानी भर गया.

woman on bike splashed lucknow

woman on bike splashed lucknow

follow google news

Lucknow Rain Updates :  उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बारिश ने हाल बेहाल कर दिया है. शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई, यहां तक कि विधानसभा परिसर में भी बारिश का पानी भर गया. भारी बारिश के बाद लखनऊ की दिल कहे जाने वाले हजरतगंज से लेकर विधानसभा के इलाके में सड़कें जलमग्न हो गई हैं. इतना ही नहीं पानी कई घरों में भी घुस गया है. सड़क पर खड़ी कार के पहिये यहां बारिश के पानी में डूबे नजर आए. इस बीच शहर के अंबेडकर पार्क के सामने कुछ युवकों ने जमकर हुड़दंग मचाया. उन्होंने सड़क पर जमा पानी से राहगीरों को जबरन नहलाना शुरू कर दिया, यहां तक लड़कियों के साथ भी बतमीजी की.

यह भी पढ़ें...

बाइक गिराया और की प्राइवेट पार्ट टच करने की कोशिश 

बारिश और जलभराव के बीच लखनऊ के ताज होटल के पास मौजूद पुल के नीचे हुड़दंगियों का कब्जा देखा गया. बाइक लेकर कई युवक स्टंट करते दिखे तो वहीं कुछ युवक लोगों के ऊपर पानी फेंकते देखे गए. इस दौरान कुछ लड़कियों से बदसलूकी भी की गई. हुड़दंगियों ने बदतमीजी दिखाते हुए उन्हें पानी में गिरा दिया. इसके साथ ही हुडदंगियों की ऐसी हरकतों की वजह से लखनऊ पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है. 

लखनऊ में भारी बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव होने की वजह से अंबेडकर पार्क रोड पर कुछ अराजक तत्वों ने आम लोगों की गाड़ियां रोककर पानी में गिराया और उन पर भी पानी डाला। वहीं अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, देखिए।#Lucknow #Rainfall #AmbedkarPark #UttarPradesh pic.twitter.com/ZzhBCbEAO9

— UP Tak (@UPTakOfficial) July 31, 2024

गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ में बुधवार (31 जुलाई) को मूसलाधार बारिश ने नगर निगम के तैयारियों की पोल खोलकर रख दी. बारिश के बाद राजधानी पानी-पानी हो गई. इतना ही नहीं मॉनसून सत्र के दौरान यूपी विधानसभा में भी पानी घुस गया.  विधानसभा के ग्राउंड फ्लोर और बेसमेंट में पानी भर गया है. इससे विधायकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान मानसून की बारिश का असर विधानसभा के भीतर भी देखा गया. इसके साथ ही विधानसभा परिसर में जल निकासी के दावों की पोल खुल गई है. 
 

    follow whatsapp