UP Global Investors Summit 2023: रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को कहा कि वह उत्तर प्रदेश में अगले चार वर्षों में 5जी सेवाएं शुरू करने, खुदरा और नये ऊर्जा कारोबार समेत दूरसंचार नेटवर्क के विस्तार के लिए 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे. अपने भाषण की शुरुआत में अंबानी ने कहा,
ADVERTISEMENT
“ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट विकास का महाकुंभ है. यहां दूसरी बार आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. लखनऊ पुण्य नगरी है. लक्ष्मण की नगरी है. यूपी प्रभु राम चंद्र जी की भूमि है. आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी जब से पीएम बने हैं. तब से देश में बदलाव हो रहा है. नया भारत बन रहा है. पीएम मोदी की वजह से भारत अमृत काल में आया है और विकास की तरफ अग्रसर है.”
मुकेश अंबानी
उन्होंने कहा, “लॉ ऑर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर के तौर पर उत्तर प्रदेश, उत्तम प्रदेश बन कर उभर रहा है. उत्तर प्रदेश में रिलायंस जिओ पाइप जी के जरिए हरे क्षेत्र में पहुंचेगा. जिओ स्कूल उत्तर प्रदेश में बनाया जाएगा, जोकि टॉप क्लास का होगा. एग्रीकल्चर और एग्रो प्रोडक्ट के तौर पर भी हम बड़े स्तर पर काम करेंगे. हमारे किसान अन्नदाता तो हैं ही, अब ऊर्जा दाता भी बनेंगे, इससे पर्यावरण शुद्ध होगा.”
अंबानी ने कहा,
“उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक सम्मेलन’ में कहा कि उनके समूह की दूरसंचार इकाई जियो दिसंबर, 2023 तक पूरे राज्य में 5जी सेवाएं शुरू कर देगी.”
“इसके अतिरिक्त, पेट्रोरसायन से दूरसंचार समूह 10 गीगावॉट नवीकरणीय क्षमता स्थापित करेगा और क्षेत्र में एक जैव-ऊर्जा कारोबार शुरू करेगा.”
मुकेश अंबानी ने कहा, “नए भारत के लिए उत्तर प्रदेश आशा का केंद्र बन गया है. नोएडा से गोरखपुर तक, लोगों में जोश और उत्साह दिख रहा है. हम सब साथ मिलकर भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य को भारत के सबसे समृद्ध राज्यों में से एक में बदल देंगे.”
ADVERTISEMENT