ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश सरकार ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे.
340.824 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे पर फिलहाल कुछ समय तक लोगों को टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा.
दरअसल, टोल टैक्स वसूलने का काम एक निजी कंपनी को दिया गया है. यह कंपनी जल्द ही प्रति किमी के हिसाब से टोल की दरें तय करेगी, जिसके बाद इसे वसूला जाएगा.
बता दें कि आगरा और मेरठ एक्सप्रेसवे की तरह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भी एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया गया है.
आवारा पशुओं के लिए फेंसिंग और उनको एक्सप्रेसवे पर आने से रोकने के लिए बाकायदा टीमें तैनात की जाएंगी. एक्सप्रेसवे पर दो एम्बुलेंस के अलावा 20 पेट्रोलिंग वाहन भी तैनात रहेंगे.
ADVERTISEMENT