ट्रिपल मर्डर करने वाला लल्लन खान क्यों अक्सर करता था पाकिस्तान फोन? इस अवैध कारोबार में था शामिल

आशीष श्रीवास्तव

• 08:42 AM • 05 Feb 2024

एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या करने वाला लल्लन खान पुलिस गिरफ्त में हैं. जांच में सामने आया है कि लल्लन खान अवैध कारोबार में भी शामिल था. इसी के साथ इसका पाकिस्तानी और नेपाल कनेक्शन भी सामने आया है.

आरोपी लल्लन खान

Lucknow

follow google news

 

यह भी पढ़ें...

Lucknow News: ट्रिपल मर्डर करके लखनऊ को दहलाने वाला लल्लन खान उर्फ गब्बर खान पुराने जमाने का हिस्ट्रीशीटर तो था, ये तो पुलिस भी जानती थी. मगर अब लल्लन खान के बारे में जो-जो खुलासे हो रहे हैं, उसे सुन पुलिस भी सकते में है. लल्लन खान से पुलिस ने सख्त पूछताछ की है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान पुलिस को पता लगा है कि लल्लन खान प्रतिबंधित कुत्तों की तस्करी भी करता था. वह इस अवैध व्यापार में भी शामिल था. इसी के साथ उसका पाकिस्तानी कनेक्शन भी अब सामने आ गया है.

मलिहाबाद में बीते शुक्रवार लल्लन खान ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने ही रिश्ते की बहू, उसके बेटे और उसके देवर की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद लल्लन खान और उसका बेटा भाग निकले. मगर पुलिस ने 36 घंटे के अंदर ही दोनों को दबोच लिया था.

विदेशी प्रजाती के कुत्तों की तस्करी भी करता था लल्लन खान

पुलिस पूछताछ में बड़ी जानकारी भी हाथ लगी है. मिली जानकारी के मुताबिक, लल्लन खान उर्फ गब्बर खान कुत्तों का एक फार्म हाउस चलाता है. यहां विदेशी प्रजाति के कुत्तों को लाया जाता है. यहां उनका बिजनेस किया जाता है. ये सभी कुत्ते भारत में प्रतिबंधित हैं.

पूछताछ में ये भी सामने आया है कि लल्लन खान,  विदेशों से प्रतिबंधित खूंखार डॉग पिटबुल, रॉट विलर, वोल्फ डॉग, अमेरिकन बुलडोग और टेरियर्स जैसी प्रजाति के कुत्तों की भी तस्करी करता था. लल्लन खान इन कुत्तों को महंगे दामों में बेचता था. इस व्यापार में लल्लन खान के पोलैंड में रहने वाले दोनों बेटे स्माइल और इराज भी उसकी मदद करते थे. पोलैंड में भी इनका यही कारोबार चलता था.

विदेशों में हैं कई ठिकाने

माना जा रहा है कि पिछले कुछ सालों से लल्लन खान ने जुर्म की दुनिया से दूरी बना ली थी और वह अवैध कारोबार में शामिल हो गया था. इसके विदेश में कई ठिकानों के बारे में भी पुलिस को पता चला है. दरअसल लल्लन खान के 2 बेटे पोलैंड में रहते हैं तो तीसरा बेटा उसके साथ ही रहता है. इन सभी के नेपाल में भी ठिकाने हैं. दोनों बेटे पोलैंड से आते हैं तो नेपाल में ही अपने-अपने ठिकानों पर ठहरते हैं.

पाकिस्तान से भी सामने आया कनेक्शन

पूछताछ और जांच में सामने आया है कि लल्लान खान का पाकिस्तान से भी खास कनेक्शन है. इसके कई रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं. ये खुद भी पाकिस्तान जा चुका है. इसका पाकिस्तान में फोन पर भी लगातार बात होती रहती है. अब पुलिस ये भी जांच कर रही है कि कही लल्लन खान देश विरोधी गतिविधियों में तो शामिल नहीं है. 

    follow whatsapp