केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर विनय को गोली किसने मारी, क्या थी विवाद की जड़? सामने आई वजह

संतोष शर्मा

• 02:56 PM • 01 Sep 2023

Lucknow Crime News: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर उर्फ आशु के ठाकुरगंज के बेगरिया स्थित आवास पर शुक्रवार तड़के चार बजे गोलीबारी…

UPTAK
follow google news

Lucknow Crime News: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर उर्फ आशु के ठाकुरगंज के बेगरिया स्थित आवास पर शुक्रवार तड़के चार बजे गोलीबारी की घटना में विनय श्रीवास्तव नामक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया है. इस बीच जानकारी मिली है कि कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर उर्फ आशु की 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल से ही विनय श्रीवास्तव की हत्या हुई थी. पुलिस को मौके से सांसद पुत्र के पिस्टल से चली गोली का खोखा भी बरामद हुआ है.

यह भी पढ़ें...

जुआ में विनय हार गया था 12 हजार रुपये?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना से पहले आशु के घर पर मृतक विनय श्रीवास्तव साथ अजय रावत, अंकित वर्मा, शमीम उर्फ बाबा के अलावा सौरभ रावत और अरुण प्रताप सिंह उर्फ बंटी ने शराब पी और फिर जुआ खेला था. जुआ खेलने के दौरान मृतक विनय श्रीवास्तव 12000 रुपये हार गया था. खबर के अनुसार, अंकित वर्मा, अजय रावत और शमीम के कहने पर जुआ बंद हुआ और सौरभ रावत के साथ अरुण प्रताप सिंह उर्फ बंटी जुए में जीती रकम को लेकर चले गए.

किसने मारी गोली?

जुए में हारने के बाद विनय श्रीवास्तव अजय, अंकित और शमीम से नाराज हो गया. उसने आरोप लगाया की प्लानिंग के तहत गेम बंद करवाया गया और सौरभ व अरुण को जीतने के बाद हटा दिया गया. आरोप है कि विनय ने आरोप लगाया गया तो अंकित वर्मा, अजय रावत और शमीम उत्तेजित हो गए और हाथापाई करने लगे. झगड़ा ज्यादा बढ़ने पर अंकित वर्मा ने आशु की तकिया के नीचे रखी पिस्टल से कर कथित तर पर विनय श्रीवास्तव के माथे पर गोली मार दी.

सपा ने भाजपा को घेरा

उधर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने एक बयान में कहा, ”उत्तर प्रदेश ऐसा प्रदेश बन गया है जहां आप कहीं पर भी सुरक्षित नहीं हैं. केंद्रीय मंत्री के घर पर हत्याएं हो रही हैं. यही नहीं हत्या केंद्रीय मंत्री के बेटे के रिवॉल्वर से हो रही है. यह कोई पहली घटना नहीं है. भाजपा की सरकार में मंत्रियों के घर अब अपराध के अड्डे बन गए हैं और इनका लाइसेंस दिया है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने.”

    follow whatsapp