मथुरा: आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रॉला से भिड़ा दूसरा ट्रॉला, तीन लोगों की मौत

भाषा

• 03:44 AM • 07 Dec 2021

उत्तर प्रदेश के मथुरा में आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटवन बॉर्डर के पास सोमवार तड़के राजमार्ग पर खराब खड़े एक ट्रॉला में तेजगति से आए…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के मथुरा में आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटवन बॉर्डर के पास सोमवार तड़के राजमार्ग पर खराब खड़े एक ट्रॉला में तेजगति से आए दूसरे ट्रॉला ने पीछे से टक्कर मार दी. दुर्घटना में चालक और दो क्लीनरों की मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

पुलिस अधीक्षक (देहात) श्रीश चंद्र ने सोमवार को बताया कि थाना कोसीकलां क्षेत्र में एक ट्रॉला पलवल जाते समय अज्ञात वाहन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. राजमार्ग कर्मियों ने उसे सड़क किनारे कर दिया था, तभी तड़के करीब पौने चार बजे राजस्थान से स्टोन डस्ट लेकर उत्तराखंड जा रहे दूसरे ट्रॉला ने सड़क किनारे खड़े ट्रॉला में पीछे से टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में टक्कर मारने वाले ट्रॉला में सवार चालक सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस अधीक्षक (देहात) ने बताया कि मृतकों की पहचान अलवर निवासी चालक सोनू और भरतपुर निवासी क्लीनरों पिंटू और पप्पू के रूप में हुई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

मथुरा में मंदिर निर्माण के लिए वापस लिया जा सकता है उपासना स्‍थल अधिनियम: BJP सांसद

    follow whatsapp