Bareilly News: कहते है काबिलियत की न कोई उम्र होती है और न कोई मोल नहीं होता है. ये बात बरेली के रहने वाले टारजन चाचा पर बिल्कुल मुफीद है. टारजन चाचा जब सड़क पर निकलते हैं, तो हर कोई इनको देखते रह जाता है. 85 साल की उम्र और मोटर साइकिल पर ऐसे-ऐसे करतब की हर कोई देख कर दांतों तले उंगलियां दबा ले. जनाब ये तो हुई एक बात और इनकी मोटरसाइकिल तो ऐसी कि अब तक ऐसे फीचर कि किसी मोटर साइकिल में के बारे में आप सोच भी नहीं पाए होंगे.
ADVERTISEMENT
बरेली के रहने वाले मो सईद को लोग टारजन चाचा के नाम से जानते हैं और उनकी मोटर साइकिल को टारजन बाइक. सईद जब घर से बाहर निकलते हैं तभी उनके चाहने वाले उनके साथ सेल्फी लेना शुरू कर देते हैं और कुछ उनकी मोटर साइकिल के साथ. टारजन चाचा असल में इस मोडिफाइड बाइक को पिछले 45 साल से चला रहे हैं.
टारजन चाचा के मोटर साइकिल के करतब देखने के लिए लोग उनको गुजारिश करते हैं और करतब देखकर हैरत में पड़ जाते हैं. वो कभी दोनों हाथ छोड़कर हवा से बात करने लगते हैं, तो कभी खड़े होकर करतब दिखाने लगते हैं.
इस हाइटेक बाइक को सईद ने खुद ही डिजाइन किया है
इस बुलेट की खासियत यह है कि ये केवल सईद के इशारे पर ही चलती है. टारजन चाचा की एक आवाज से ये बाइक खुद स्टार्ट हो जाती है. इतना ही नहीं, इसमें लगे खास एटीएम से पैसे भी आवाज देने पर निकलते हैं. साथ ही बोलने से गाना भी सुनाती है और ना जाने कितनी खूबियां हैं टारजन चचा की इस खास बाइक में.
ये हाइटेक बाइक सइद के एक इशारे में अपने आप स्टैंड पर खड़ी और उतर जाती है. असल में टारजन चाचा का काम केवल करतब दिखाना नहीं है, बल्कि वह सुरमा बेचने का काम भी करते हैं. इसलिए लोग उनको सुरमे वाले टारजन चाचा के नाम से भी जानते हैं.
बरेली: आजम खान के समर्थन में उतरे मौलाना शहाबुद्दीन, अखिलेश को दी ये सलाह
ADVERTISEMENT