उत्तर प्रदेश के आगरा में शादी की खुशी में दूल्हे को शराब पीना भारी पड़ा, क्योंकि दुल्हन ने उसके साथ विवाह से इनकार कर दिया.
ADVERTISEMENT
पुलिस के अनुसार दूल्हे पक्ष को बंधक बनाने की सूचना पर थाना ताजगंज से पुलिसकर्मी पहुंचे, उन्होंने बंधकों को छुड़वाया और बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई.
इस संबंध में सोमवार शाम थाना ताजगंज के निरीक्षक ओमहरि वाजपेयी ने बताया कि दोनों पक्षों में अभी समझौता नहीं हुआ है और न ही उनकी ओर से कोई तहरीर दी गई है. विवाह से इनकार के बाद दोनों पक्षों ने राजीनामा के लिए दो दिन का समय मांगा है.
पुलिस के अनुसार, “आगरा में बीते रविवार को एक शादी में फेरे लेने से पहले ही दूल्हा चक्कर खाकर गिर गया. दुल्हन पक्ष ने समझा कि मिर्गी का दौरा पड़ा है, लेकिन असल में वह नशे में था. शादी की खुशी में उसके दोस्तों ने उसे शराब पिला दी थी. दुल्हन को जब इस बात का पता चला तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया.
यही नहीं, बारात को बंधक बना लिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. हालांकि, शादी नहीं हुई और बारात को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा.
सहारनपुर के थाने में कराई गई युवक-युवती की शादी, जानें पूरा मामला
ADVERTISEMENT