आगरा: शराब पीकर फेरे ले रहा था दूल्हा, दुल्हन ने शादी से किया इनकार, बारात को बंधक बनाया

भाषा

• 06:03 AM • 30 Nov 2021

उत्तर प्रदेश के आगरा में शादी की खुशी में दूल्हे को शराब पीना भारी पड़ा, क्योंकि दुल्हन ने उसके साथ विवाह से इनकार कर दिया.…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के आगरा में शादी की खुशी में दूल्हे को शराब पीना भारी पड़ा, क्योंकि दुल्हन ने उसके साथ विवाह से इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ें...

पुलिस के अनुसार दूल्हे पक्ष को बंधक बनाने की सूचना पर थाना ताजगंज से पुलिसकर्मी पहुंचे, उन्होंने बंधकों को छुड़वाया और बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई.

इस संबंध में सोमवार शाम थाना ताजगंज के निरीक्षक ओमहरि वाजपेयी ने बताया कि दोनों पक्षों में अभी समझौता नहीं हुआ है और न ही उनकी ओर से कोई तहरीर दी गई है. विवाह से इनकार के बाद दोनों पक्षों ने राजीनामा के लिए दो दिन का समय मांगा है.

पुलिस के अनुसार, “आगरा में बीते रविवार को एक शादी में फेरे लेने से पहले ही दूल्हा चक्कर खाकर गिर गया. दुल्हन पक्ष ने समझा कि मिर्गी का दौरा पड़ा है, लेकिन असल में वह नशे में था. शादी की खुशी में उसके दोस्तों ने उसे शराब पिला दी थी. दुल्हन को जब इस बात का पता चला तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया.

यही नहीं, बारात को बंधक बना लिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. हालांकि, शादी नहीं हुई और बारात को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा.

सहारनपुर के थाने में कराई गई युवक-युवती की शादी, जानें पूरा मामला

    follow whatsapp