कौशांबी में रिटायर्ड जज के घर चोरी कर भागा था अरबाज फिर तालाब में तैरती मिली बॉडी, क्या हुआ उसके साथ?

अखिलेश कुमार

• 05:24 PM • 07 Nov 2024

Kaushambi News: यूपी के कौशांबी जिले के पइंसा थाने से चंद कदम दूरी पर एक रिटायर्ड जज के घर में चोरी कर भाग रहे बदमाश की लाश तालाब में उतराती मिली तो इलाके में हड़कंप मच गया.

Kaushambi News

Kaushambi News

follow google news

Kaushambi News: यूपी के कौशांबी जिले के पइंसा थाने से चंद कदम दूरी पर एक रिटायर्ड जज के घर में चोरी कर भाग रहे बदमाश की लाश तालाब में उतराती मिली तो इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है. वहीं, थाने से चंद कदम की दूरी पर इस घटना के बाद अब पुलिस पर सवाल खड़े हो गए हैं. 

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि घटना मोहब्बतपुर पइंसा थाना से चंद कदम की दूरी की है. पइंसा गांव के रहने वाले रिटायर्ड जज सुरेश चंद्र परिवार समेत लखनऊ में रहते हैं. उनका घर सूनसान पड़ा था. मंगलवार रात को 4 चोरों ने पूरा घर खांगल डाला. पड़ोस में रहने वाले अमित कुमार को शक हुआ तो उसने फोन करके गांव के ग्रामीणों बुला लिए. ग्रामीणों की आवाज सुनकर चोर भागने लगे. घेराबंदी कर तालाब के पास से एक चोर को पकड़ कर उसकी पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया गया, जिसका नाम गुफरान अहमद था. बाकी चोर फरार हो गए. 

 

 

मगर, उसी तालाब में अरबाज नामक चोर की लाश उतराती हुई मिली तो सब हैरान रह गए. लोगों की भीड़ जमा हो गई. बताया जा रहा है कि चोर भागने के दौरान तालाब में कूद गया था और निकल नहीं पाया, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुची और शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. घटना की जानकारी मृतक के घर वालों को दे दी गई है.

मामले में SP बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 'पइंसा थाना क्षेत्र में चोरी के लिए एक घर में चार चोर घुसे थे. उनमें से एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था और पुलिस को सौंप दिया था. उसी में से एक जो चोरी करने आया वह भागते समय रात होने की वजह से तालाब में फंस गया था. उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.'

    follow whatsapp