बहराइच: फोन पर बात करते-करते अचानक महिला आरक्षी ने की आत्महत्या? मचा हड़कंप, जानें मामला

राम बरन चौधरी

• 10:59 AM • 23 Dec 2022

Bahraich News Hindi: उत्तर प्रदेश के बहराइच से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां विशेश्वरगंज थाने में तैनात एक महिला आरक्षी ने…

UPTAK
follow google news

Bahraich News Hindi: उत्तर प्रदेश के बहराइच से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां विशेश्वरगंज थाने में तैनात एक महिला आरक्षी ने फोन पर बात करते हुए अचानक अपने कमरे का दरवाजा बंद कर कथित फांसी लगा ली. इस घटना की जानकारी साथी महिला आरक्षी ने दी. मौके पर थानाध्यक्ष पहुंचे. महिला आरक्षी का शव फंदे से नीचे उतारा गया. घटना की सूचना मिलते ही एसपी प्रशांत वर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया.

यह भी पढ़ें...

ऐसे सामने आई घटना

UP Suicide News: मिली जानकारी के मुताबिक, ड्यूटी पर जाते समय महिला आरक्षी फोन पर बात कर रही थी. अचानक उसने फोन पर बात करते-करते अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया. देर रात कमरे से बाहर नहीं आने पर साथी आरक्षी ने कमरे में झांका तो उसके होश उड़ गए.

बताया जा रहा है कि महिला आरक्षी का शव फंदे से लटकता दिखा. घटना के बाद थानें में हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस के अधिकारी आ गए. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. फोरेंसिक टीम भी जांच कर रही है.

पुलिस ने ये बताया

UP Samachar: इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया, “2019 बैच की महिला आरक्षी निधि सिंह अपनी महिला सहकर्मी के साथ वर्दी पहन कर ड्यूटी के लिए निकली थी. इस दौरान वह किसी अज्ञात से फोन पर बात कर रही थी. बात करते-करते अचानक वह अपने कमरे में चली गई और भीतर से कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक महिला आरक्षी दो सालों से बहराइच के विशेश्वरगंज थाने में तैनात थी. पुलिस की फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है. मामले की जांच की जा रही है.”

बहराइच: गलत इंजेक्शन लगाने से हो गई मासूम की मौत? परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

    follow whatsapp