उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के मिहींपुरवा बाजार स्थित एक इंटर कॉलेज के मैदान में चल रहे अस्थाई पटाखा बाजार में बुधवार को भीषण आग लग गई, जिससे पूरा बाजार जलकर राख हो गया. पटाखा विक्रेताओं के अनुसार, करीब 20 दुकानों का 50 लाख रूपये से अधिक का नुकसान हुआ है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताया कि मोतीपुर थाना क्षेत्र के मिहींपुरवा बाजार स्थित नवोदय इंटर कॉलेज के मैदान में प्रशासन की अनुमति से अस्थाई पटाखा बाजार लगाया गया था. इसके चलते बुधवार देर शाम पटाखा खरीदने वालों की भीड़ बाजार में लगी थी, जिसमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे.
पुलिस के मुताबिक, एक व्यक्ति पटाखा खरीदकर बाजार में ही जलाकर देखने लगा जिसकी चिंगारी से दुकानों में रखी आतिशबाजी ने आग पकड़ ली. धू-धू कर दुकानों में रखी आतिशबाजी जलने लगी. इसके बाद बाजार में चीख-पुकार के साथ भगदड़ मच गई.
मामले में पुलिस ने बताया,
पटाखे की चिंगारी से दुकानों में आग लगी है. दमकल व स्थानीय निवासियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. मौके पर कोई जनहानि नहीं हुई है. घटनास्थल पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है.
अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)
उप-जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि राजस्व कर्मियों को घटना की जांच व नुकसान के आंकलन के लिए लगाया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस, अग्निशमन विभाग व राजस्व कर्मियों की रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा.
गाजियाबाद: मकान से उठने लगीं आग की ऊंची लपटें, बनाई जा रही थी चिप्स, देखें भयावह मंजर
ADVERTISEMENT