Bahraich Wolf Attack: भेड़िए ने अब 10 साल के संगम को बनाया निशाना, ऐसा डरावना दिखता था आदमखोर

समर्थ श्रीवास्तव

06 Sep 2024 (अपडेटेड: 06 Sep 2024, 09:28 AM)

उत्तर प्रदेश के गांव में आदमखोर भेड़िये ने फिर किया हमला, 10 वर्षीय संगम लाल घायल. ग्रामीणों में दहशत, प्रशासन से सुरक्षा की मांग.

Bahraich Wolf Attcak

Bahraich Wolf Attcak

follow google news

Bahraich Wolf Attack: उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़िए का आतंक खत्म होने का नामा नहीं ले रहा है. गुरुवार को फिर से एक बच्चे पर हमला हुआ. इस हमले में 10 साल का बच्चा संगम लाल गंभीर रूप से घायल हो गया. संगम ने बताया कि जब वह रात 9 बजे वॉशरूम के लिए बाहर गया, तब अचानक भेड़िये ने उस पर हमला कर दिया और उसके गाल पर काटने की कोशिश की. संगम की चीख सुनकर गांव वाले तुरंत मौके पर पहुंचे और भेड़िये को भगाया.

यह भी पढ़ें...

कैसा दिखता था आदमखोर भेड़िया

संगम की ताई ने बताया कि भेड़िया काफी बड़ा था और चितकबरे रंग का था. उसका मुंह भी लाल नजर आ रहा था. गांव में पिछले दो दिनों से कोई हमला नहीं हुआ था, लेकिन तीसरे दिन इस घटना ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है. इससे पहले भी इसी भेड़िए ने कई बच्चों को निशाना बनाया था, जिससे इलाके में भय का माहौल है. 

 

 

ग्रामीणों ने की ये अपील

ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस आदमखोर भेड़िये को पकड़ने की अपील की है. वन विभाग की टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया है और भेड़िये को पकड़ने के लिए जाल बिछाया है. 

    follow whatsapp