भदोही जिले में शुक्रवार को एक ट्रक की राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े दूसरे ट्रक से भीषण टक्कर में आग लगने से चालक और खलासी की जलकर मौत हो गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
पुलिस के अनुसार अहमदाबाद की एक कपड़ा मिल से बांग्लादेश के बेनापुर जा रहे एक ट्रक की शुक्रवार को भदोही में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर ऊंज थाना के पास खड़े ट्रक से भीषण टक्कर हो जाने से उसमें आग लग गई, जिससे ट्रक और उस पर लदे कपड़े खाक हो गए. हादसे में चालक और खलासी की भी जलकर मौत हो गई.
पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घटना शुक्रवार तड़के लगभग चार बजे हुई. उन्होंने बताया कपडे़ की वजह से आग ने तेजी से पूरी ट्रक को चपेट में ले लिया.
इस दुर्घटना में ट्रक के चालक नरेंद्र (32) और खलासी ईश्वर (30) की जलकर मौत हो गई. यह दोनों राजस्थान के भीलवाड़ा के रहने वाले थे.
उन्होंने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और ट्रक मालिक को हादसे की सूचना दे दी गई है.
योगी सरकार का दावा, ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं, अखिलेश बोले- हमने श्मशान में लगी लाइन देखी
ADVERTISEMENT