2 असलहे 9 गोली से पूरा परिवार खत्म…अमेठी हत्याकांड में आया चंदन वर्मा का नाम, अभी तक ये पता चला

अभिषेक त्रिपाठी

04 Oct 2024 (अपडेटेड: 04 Oct 2024, 09:14 AM)

UP News: अभी तक की जांच में लूट का एंगल सामने नहीं आया है. घर में लूट की वारदात को अंजाम नहीं दिया गया है. जांच में सामने आ रहा है कि हत्यारे पूरे परिवार के खात्मे के मकसद से ही आए थे और पूरे परिवार को गोली मारकर फरार हो गए.

Amethi murder

Amethi murder

follow google news

UP News: अमेठी की वारदात ने पूरे उत्तर प्रदेश को हिला कर रख दिया है. यहां एक ही परिवार के 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्यारों ने पति-पत्नी और 2 मासूम बच्चों को गोलियों से मौत के घाट उतार दिया है. हमलावरों ने कंपोजिट विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार के परिवार को निशाना बनाया है. यहां सुनील अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते थे. बता दें कि सुनील दलित समाज से आते थे.

यह भी पढ़ें...

पूरे परिवार को मार डाला

ये पूरा मामला अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी चौराहे से सामने आया है. यहां रायबरेली जनपद के रहने वाले सुनील भारती अपनी पत्नी पूनम भारती और दो छोटे बच्चों, 8 साल की दृष्टि और दो साल की बच्ची के साथ किराए के मकान में रहते थे. साल 2020 में ही सुनील की नौकरी लगी थी. इससे पहले सुनील उत्तर प्रदेश पुलिस में भी तैनात थे.

अभी तक क्या-क्या पता चला? 

अभी तक की जांच में लूट का एंगल सामने नहीं आया है. घर में लूट की वारदात को अंजाम नहीं दिया गया है. जांच में सामने आ रहा है कि हत्यारे पूरे परिवार के खात्मे के मकसद से ही आए थे और पूरे परिवार को गोली मारकर फरार हो गए. 

दरअसल सुनील रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. मगर जब से बायोमैट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था हुई, तब से सुनील अपने परिवार के साथ अमेठी में किराए के मकान में रह रहे थे. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल से पुलिस को 9 खोखे और एक जिंदा कारतूस भी मिला है. ऐसे में माना जा रहा है कि हत्याकांड को 2 से अधिक असलहों के अंजाम दिया गया है और पूरे परिवार को खत्म कर दिया गया है.

परिवार को मारने पैदल घर पहुंचे हत्यारे

मिली जानकारी के मुताबिक, जांच के दौरान हैरान कर देने वाली बात भी सामने आई है. पता चला है कि हत्यारे पैदल ही सुनील के घर गए. वहां सुनील, उसकी पत्नी और 2 मासूम बच्चों को गोलियां मारने के बाद वह बाइक से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच के लिए अमेठी-रायबरेली पुलिस की 6 टीमों का गठन किया है. दूसरी तरफ यूपी एसटीएफ भी मामले में एक्टिव हो गई है.

सुनील की पत्नी ने चंदन वर्मा के खिलाफ दर्ज करवाया था केस

जांच के दौरान सनसनीखेज बात भी सामने आई है. दरअसल सुनील की पत्नी पूनम भारती ने बीते 18 अगस्त के दिन ही रायबरेली कोतवाली में चंदन वर्मा के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया था. ये केस रायबरेली कोतवाली में दर्ज करवाया गया था.

पूनम ने छेड़खानी, मारपीट, जान से मारने की धमकी का भी आरोप लगाया था और केस दर्ज करवाया था. पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया, परिवार के 4 लोगों को गोली मारी गई है. लूटपाट नहीं हुई है. मृतक परिवार के द्वारा 18 अगस्त के दिन ही चंदन वर्मा के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया था. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा

    follow whatsapp