Pilibhit News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत में जिलाधिकारी और किसान नेता के बीच जमकर नोकझोंक हुई है. किसान नेता और जिलाधिकारी की नोकझोंक की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई है. बता दें कि पूरनपुर मंडी में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी प्रवीण कुमार और अन्न दाता किसान यूनियन के प्रदेश सचिव बलजिंदर सिंह (किसान नेता) के बीच धान खरीद को लेकर जमकर बहस हो गई.
ADVERTISEMENT
किसान नेता ने जिलाधिकारी पर जान से मारने जैसा गंभीर आरोप भी लगा दिया है तो वहीं दूसरी तरफ जिलाधिकारी ने भी मामले पर अपना पक्ष रखा है. दरअसल यह पूरा मामला बीते बुधवार का है. पीलीभीत के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार पूरनपुर मंडी के धान क्रय केंद्र का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान वह वहां किसानों से बातचीत कर रहे थे. इसी बीच किसान नेता बलजिंदर की धान मानकों को लेकर जिलाधिकारी से बहस हो गई. बताया जा रहा है कि किसान नेता बलजिंदर का धान बीते 6 दिनों से क्रय केंद्र पर पड़ी है. धान मानक पर खरा नहीं उतरा है इसलिए केंद्र प्रभारी द्वारा धान को पहले ही रिजेक्ट किया जा चुका है. ऐसे में किसान ने धान को केंद्र के बाहर ही डाल दिया है.
बताया जा रहा है कि निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी जब किसान नेता के धान के पास पहुंचे तो किसान ने पूरे मामले की शिकायत डीएम से की. डीएम ने कहा कि तुम्हारा धान मानकों पर खरा नहीं उतरा है और मंडी में इस तरह क्यों ढेर लगा रखा है. उन्होंने कहा कि इस तरह से अगर हर किसान मंडी में धान सुखाएगा तो अन्य किसानों को दिक्कत होगी.
इसी बात को लेकर किसान नेता बलजिंदर और जिलाधिकारी के बीच बहस हो गई. बहस इतनी ज्यादा हो गई कि किसान नेता धान में आग लगाने की बात बोलकर चिल्लाने लगे. अब इस मामले पर किसान नेता ने जिलाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
इस पूरे मामले पर किसान नेता बलजिंदर सिंह ने कहा “आज यहां डीएम आए थे. मेरा धान को पड़ा देख कर कहा कि इस तरह धान नहीं फैला सकते. उन्होंने कहा कि यहां से धान ले जाए. जिला अधिकारी मुझें मार डालने की नियत से मेरे ऊपर कूदे पड़े. हम किसान संगठन अब विरोध प्रदर्शन करेंगे.
इस पूरे मामले पर जिला अधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा ने बताया “मंडी में धान फैला रखा था तो हमने कहा धान को घर से सुखा कर यहां लाए. इतने में किसान उग्र हो गए. उनका धान अभी मानक का नहीं है. गौरतलब है कि घटना की वीडियो क्षेत्र और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई हैं.
पीलीभीत: बिन मौसम बरसात से धान की फसल बर्बाद, किसानों को अब मुआवजे की आस
ADVERTISEMENT