Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां खेत में फसलों की सिंचाई करने गए किसान की अचानक मौत हो गई. किसान का शव खेत में पड़ा मिला. जैसी ही मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को हुई घर में कोहराम मच गया. परिजनों के अनुसार, ठंड की चपेट में आने से किसान की मौत हुई है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
यह है मामला
यूपी न्यूज़ हिंदी: दरअसल यह पूरा मामला जनपद बांदा के थाना कालिंजर से सामने आया है. यहां छितैनी गांव में रहने वाले 60 साल के किसान कामता फसलों में पानी की सिंचाई करने खेत गए थे. यहां अचानक किसान की मौत हो गई. काफी देर तक जब किसान अपने घर नहीं आए तो परिजनों को चिंता हुई और वह खेत पहुंचे. मृतक के बेटे ने जानकारी देते हुए बताया, “जैसे ही में खेत पहुंचा वहां उनका शव खेत में पड़ा मिला. ठंड की चपेट में आने से उनकी मौत हुई है.”
बता दें कि मृतक किसान के एक बेटा और दो बेटी हैं. मामले की घटना फौरन पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई की जा रही है.
इस पूरे मामले पर कालिंजर थाना के थानाध्यक्ष नरेश प्रजापति ने बताया, “खेत में पानी लगाने के दौरान एक व्यक्ति की ठंड लगने से मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जांच की जा रही है.
बांदा: बैंक में नौकरी के नाम पर ₹1.20 लाख की ठगी का शिकार हो गया छात्र, परेशान होकर…
ADVERTISEMENT