सीतापुर: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो बच्चियों समेत चार लोगों की मौत

भाषा

• 08:49 AM • 15 Feb 2022

सीतापुर जिले के इमालिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर मंगलवार सुबह एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दो बच्चियों…

UPTAK
follow google news

सीतापुर जिले के इमालिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर मंगलवार सुबह एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दो बच्चियों समेत चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना मंगलवार सुबह हेमपुर चौराहे पर उस समय हुई जब ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिस पर तीन बच्चों और एक महिला सहित छह लोग सवार थे. दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. मृतकों में नीरज (35) और उनके साले रोहित (30) और पांच साल से कम उम्र की दो बच्चियां शामिल हैं.

आपको बता दें कि स्थानीय लोगों की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के अनुसार, घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक की तलाश जारी है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

कानपुर: इलेक्ट्रिक बस ने ट्रैफिक बूथ तोड़ कई लोग कुचले, 6 की मौत, राष्ट्रपति ने जताया शोक

    follow whatsapp