Amroha News : यूपी के अमरोहा से एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. यहां देर रात दो बेकाबू कारों के बीच सीधी टक्कर हो गई जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं. चारों मृतक यूट्यूबर बताए जा रहे हैं जो कमेडी के लिए वीडियो बनाते थे. इस घटना के बाद के बाद मौके पर जमा हुई भीड़ ने मृतकों को सी एचसी गजरौला भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने चारों युवकों को मृत घोषित कर दिया. उस दौरान मृतकों के परिजनों समेत पुलिस की टीम भी अस्पताल पहुंच गई. वहीं घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. दूसरी तरफ कानूनी प्रक्रिया जारी है.
ADVERTISEMENT
बर्थडे पार्टी में जा रहे थे यूट्यूबर्स
बता दें कि पूरा माला अमरोहा जिले के औद्योगिक नगरी गजरौला स्टेट हाइवे से सटे मनोटा गांव की है. जहां चार यूट्यूबर एक बर्थडे पार्टी मनाकर हसनपुर से अपने घर एरिटिगा कार से लौट रहे थे. उसी दौरान सामने आ रही बोलेरो कार से सामने से सीधे जोरदार टक्कर हो गई. इस जोरदार टक्कर की वजह से चारों यूट्यूबरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं मौके पर मौजूद भीड़ ने एंबुलेंस की सहायता से चारों यूट्यूबरों को गजरौला सी एच सी में भर्ती करा दिया. जहां प्राथमिक उपचार के दौरान ही डाक्टरों ने चारों यूट्यूबर को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी तरफ अस्पताल पहुंची पुलिस अपने कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. इस दुर्घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार चारों यूट्यूबर अपना Round 2 World नाम के यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी वीडियो प्रसारित करते थे.
चार लोगों की मौत
हसनपुर सर्किल सी ओ पंत कुमार के अनुसार 9 जून यानी बीते कल थाना हसनपुर क्षेत्र के अंतर्गत मनोटा पुलिया के पास एक एर्टिगा गाड़ी जा रही थी. जिसकी भिड़ंत सामने से आ रही बोलेरों से हो गई. जिसमें एर्टिगा सवार चार व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल अमरोहा रवाना किया है और मृतकों को मोर्चरी भेज दिया गया है. वहीं बोलरो में चार सवारियां घायल हुई जिनका इलाज प्राइवेट अस्पताल में हो रहा है. घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है. वहीं मौके पर पहुंचे उच्च अधिकारी ने मौके का मुआयना किया. कानून व शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है.
डॉक्टर अजीत कुमार ने बताया कि उनके पास अस्पताल में चार घायल लाए गए थे. जिनमें लकी, शारूख, सलमान और सहाफत थे. डॉक्टर के अनुसार इन चारों की मौत अस्पताल आने से पहले ही हो गई थी.
ADVERTISEMENT