गाजियाबाद: लिफ्ट में बच्चे को कुत्ते के काटने के बाद लगाया गया नोटिस, लोगों ने कही ये बात

मयंक गौड़

• 10:10 AM • 06 Sep 2022

Ghaziabad News: गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की चार्म कैसल सोसाइटी में लिफ्ट के अंदर छोटे बच्चे को कुत्ते द्वारा काटे जाने की घटना को लेकर…

UPTAK
follow google news

Ghaziabad News: गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की चार्म कैसल सोसाइटी में लिफ्ट के अंदर छोटे बच्चे को कुत्ते द्वारा काटे जाने की घटना को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है. साथ ही कुत्ते मालकिन के व्यवहार को लेकर लोगों में खासा रोष है. वहीं, इस घटना को लेकर सोसाइटी के मेंटेनेंस स्टाफ ने सोसायटी की सभी लिफ्ट के अंदर कुत्ते को नहीं लाने का नोटिस चस्पा कर दिया है. घटना के मीडिया में सामने आने के बाद गाजियाबाद नगर निगम भी एक्शन में आया है और गाजियाबाद नगर निगम की टीम आज कुत्ते के मालकिन के घर गई है.

यह भी पढ़ें...

नगर निगम की टीम ने बताया है कि कुत्ते का वैक्सीनेशन किया गया है, जिसका रिकॉर्ड और तस्वीर वह लेकर जा रहे हैं. मगर कुत्ते का रजिस्ट्रेशन नगर निगम में नहीं कराया गया है. नगर निगम टीम के अनुसार, उन्होंने लोगों और मेंटेनेंस स्टाफ से बात की है. नगर निगम टीम के अनुसार, यहां सोसायटी के कई बच्चों को पहले भी यह कुत्ता काट चुका है, जिसको लेकर यहां के निवासियों में नाराजगी है.

वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि कुत्ते काटने की शिकायत को लेकर कुत्ता मालकिन का व्यवहार अच्छा नहीं है. वो ढंग से बातचीत भी नहीं करती है.

सोसायटी के मेंटेनेंस स्टाफ ने कुत्तों को लिफ्ट में नही ले जाने के नोटिस सभी लिफ्ट में चस्पा कर दिए हैं. खबर के अनुसार, कुत्ते की मालकिन यहां किराए पर एक फ्लैट में रहती है. पता चला है कि मेंटेनेंस स्टाफ ने मकान मालिक को मेल कर घटना कि जानकारी दी है और मकान खाली कराने की अपील की है.

गाजियाबाद के मुरादनगर से निकल दुनिया के पटल पर छाए थे रैना, अब लिया हर फॉर्मेट से संन्यास

    follow whatsapp