Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में रविवार रात को एक दुर्लभ प्रजाति का बारहसिंघा हिरण घायल अवस्था में भटकता आवासीय इलाके में आ गया. मिली जानकारी के अनुसार, उसके पीछे कुत्ते दौड़ रहे थे और जान बचाने के लिए यह बारहसिंघा दौड़ लगा रहा था. ग्रामीणों की जब इसपर नजर पड़ी तो उन्होंने कुत्तों को भगाकर बारह सिंघा की जान बचा ली. घायल बारह सिंघा इसकी की सूचना वन विभाग को दी गई. वन विभाग की टीम बारहसिंघा को अपने साथ रेंज ऑफिस ले गई, जहां उसका इलाज कराते हुए उसे दोबारा जंगल में छोड़े जाने की बात कही जा रही है.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के अनुसार, यह बारहसिंघा जिले में सरीला तहसील क्षेत्र के दांदौ गांव में लल्लू के डेरा में आ घुसा था. बारहसिंघा को कुत्ते खदेड़ रहे थे और यह घायल अवस्था में था. स्थानीय लोगों की नजर जब इस बारहसिंघा पर पड़ी, तो लोगों ने इसे बचा लिया और इसकी सूचना वन विभाग को दे दी. वन विभाग की टीम घायल जानवर को अपने साथ ले गई और इसका इलाज करा कर इसे जंगलों में छोड़े जाने की बात कही है.
आपको बता दें कि हमीरपुर में ब्लैक बग बड़ी तादात में पाया जाता है, और चित्तीदार हिरन की भी बड़ी संख्या है. इस बीच कभी कभार बारहसिंघा भी देखने को मिल जाता है, जिसके बारे में यह कहा जाता है कि यह मध्यप्रदेश की सीमा से प्रवेश कर के हमीरपुर पहुंच जाता है.
वन क्षेत्राधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया की बारहसिंघा मध्यप्रदेश में ओरछा के जंगलों में पाया जाता है, जो कभी कभार भटकता हुआ हमीरपुर की तरफ भी आ जाता है. आज जो घायल बारहसिंघा मिला है, उसका इलाज करा कर उसे जंगलों में छोड़ दिया जाएगा.
ADVERTISEMENT