हमीरपुर: इस सिपाही को ‘सिंघम’ बनने का शौक, हथियारों के साथ खुलेआम फोटो करता है शेयर

नाहिद अंसारी

• 03:51 AM • 28 Nov 2022

Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में एक पुलिस कॉन्स्टेबल के हथियारों के साथ कुछ फोटो तेजी से वायरल हो रहे हैं. अब ऐसा कहा…

UPTAK
follow google news

Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में एक पुलिस कॉन्स्टेबल के हथियारों के साथ कुछ फोटो तेजी से वायरल हो रहे हैं. अब ऐसा कहा जा रहा है कि खुद को ‘सिंघम अवतार’ में दिखाने के लिए यह कॉन्स्टेबल हथियारों के साथ फोटो खिंचवा कर खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता है. आपको बता दें कि कॉन्स्टेबल ने किसी फोटो में दो-दो पिस्टल लेकर फोटो क्लिक करवाई है, तो किसी में दो अन्य असलहे लिए हुए वह दिखाई दे रहा है. सिपाही का फोटो वायरल होने के बाद इस मामले में पुलिस महकमे के आला अधिकारीयों ने खामोशी अख्तियार कर ली है.

यह भी पढ़ें...

वायरल फोटो की पड़ताल करने पर पता चला कि यह कॉन्स्टेबल बिवांर थाने की कुनेहटा चौकी में तैनात है, जिसका नाम प्रताप सिंह है. ऐसा कहा जा रहा है कि प्रताप सिंह को हथियारों से बहुत लगाव है और यह लगाव इसके सिर चढ़ कर बोलता है. चूंकि मामला पुलिस का है, इसलिए लोगों ने दबी जुबान में बताया की प्रताप सिंह ने खुद ही हथियारों के साथ कई फोटो सोशल साइट्स पर डाली हुई हैं.

कुनेहटा चौकी में तैनात सिपाही प्रताप सिंह की फोटो वायरल होने के बाद थाना प्रभारी सहित पुलिस महकमे के आला अधिकारीयों ने चुप्पी साध ली है. इस मामले में महकमा अपनी प्रतिक्रिया देने से कतरा रहा है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब खुद पुलिस सिपाही हथियारों के साथ खुलेआम फोटो शेयर कर रहा है, तो हथियारों के शौकीन आम लोग फोटो शेयर करने से खुद को कैसे रोक पाएंगे?

    follow whatsapp