हरदोई: वैलेंटाइन डे पर प्रेमी पहुंचा शादीशुदा प्रेमिका के घर और खा लिया जहर! पर क्यों?

प्रशांत पाठक

15 Feb 2023 (अपडेटेड: 15 Feb 2023, 02:59 AM)

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी के दिन एक शादीशुदा…

UPTAK
follow google news

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी के दिन एक शादीशुदा प्रेमिका की बेवफाई से आहत होकर एक प्रेमी ने प्रेमिका की दहलीज पर जहर खाकर कथित खुदकुशी करने की कोशिश की. मिली जानकारी के मुताबिक, युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका के घर की दहलीज पर चाकू लेकर पहुंचा था. बताया जा रहा है कि इस दौरान उसने प्रेमिका को बुलाया और प्रेमिका से साथ चलने के लिए कहा. शादीशुदा प्रेमिका ने साथ जाने से इंकार कर दिया. आरोप है कि इस दौरान युवक ने प्रेमिका के सामने ही जहरीला पदार्थ खा लिया. मौके पर तमाम लोग जमा हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए फौरन अस्पताल भेजा.

यह भी पढ़ें...

विस्तार से जानिए पूरा मामला

दरअसल ये पूरा मामला हरदोई जिले के कोतवाली बिलग्राम इलाके के दुर्गागंज गांव से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां एक प्रेमी युवक ने शादीशुदा प्रेमिका के घर की दहलीज पर जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. मिली जानकारी के प्रेमी युवक महिला के घर चाकू लेकर पहुंचा था. इस दौरान उसने महिला से अपने प्रेम संबंधों का हवाला देकर महिला को बाहर बुलाया.

और खा लिया जहर

बताया जा रहा है कि इस दौरान युवक ने गांव वालों के सामने ही अपने प्रेम संबंध का खुलासा कर दिया और शादीशुदा प्रेमिका से साथ चलने के लिए कहा.मगर प्रेमिका ने साथ जाने से इंकार कर दिया. इस बात से आहत होकर प्रेमी युवक ने जहर खा लिया. आनन-फानन मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. बता दें कि युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेंफर कर दिया गया है.

दोस्त की पत्नी से हो गया था प्यार

मेडिकल कॉलेज में भर्ती के दौरान युवक ने बताया कि वह राजस्थान में नौकरी करता था, जहां उसके साथ में महिला का पति भी नौकरी करता था. इस दौरान महिला उसके नजदीक आई, जिसके बाद महिला का उसके पति से अलगाव हो गया और वह पति को छोड़कर अपने मायके में रहने लगी. इस दौरान वह और महिला काफी नज़दीक आ गए. वह उसका सारा खर्चा उठाता था. वह मेरे साथ नहीं चली और मना कर दिया.

इस मामले पर सीओ हरदोई विकास जायसवाल ने बताया, “कोतवाली शहर क्षेत्र एक गांव का रहने वाला एक व्यक्ति किसी से मिलने गया. इस दौरान उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. पुलिस ने तत्काल उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है. प्रथम दृष्टया जानकारी पर यह पाया गया है कि प्रेम प्रसंग से संबंधित मामला है. इसमें अलग से विधिक कार्रवाई की जाएगी.”

    follow whatsapp