Hardoi News: अभी तक आपने एक से एक अजीबोगरीब मामले सुने होंगे. मगर आज जो हम आपको बताने जा रहे हैं, शायद ही आपने इससे पहले कुछ ऐसा सुना हो. इसे जान आप भी थोड़ी देर के लिए सकते में आ जाएंगे. उत्तर प्रदेश के हरदोई स्थित मेडिकल कॉलेज में एक मरीज इमरजेंसी में भर्ती हुआ. डॉक्टर मरीज को देखने पहुंचे और मरीज से उसकी समस्या के बारे में पूछा. इस दौरान मरीज ने डॉक्टरों को जो बताया उसे सुन डॉक्टर भी सकते में आ गए और घबराकर डॉक्टरों ने मरीज को फौरन भर्ती कर लिया.
ADVERTISEMENT
डॉक्टरों को बताई अजीबोगरीब बात
मरीज ने डॉक्टरों को बताया कि शौच करते समय एक सांप ने उसके प्राइवेट पार्ट में काटा और फिर प्राइवेट पार्ट के माध्यम से उसके पेट के अंदर चला गया. युवक के डर और उसकी हालत को देखते हुए परिजनों ने उसे फौरन अस्पताल में भर्ती करवा दिया. मरीज की बात सुन डॉक्टर भी सन्न रह गए क्योंकि शायद ही उन्होंने इस तरह का कोई मामला इससे पहले सुना हो.
हरदोई: चारपाई पर सो रही मां और 9 माह की बच्ची को महिला के जेठ ने डीजल से जला डाला! मासूम की मौत
डॉक्टरों ने कर लिया भर्ती
दरअसल सोमवार रात 8 बजे देहात कोतवाली के बनियानी पुरवा गांव के रहने वाले 25 साल के महेंद्र को उसके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. परिजनों और मरीज ने बताया कि शौच के दौरान सांप ने उसको कांट लिया और प्राइवेट पार्ट के माध्यम से सांप उसके पेट के अंदर चला गया.
यह सुन डॉक्टर भी हैरान रह गए. वहां मौजूद डॉक्टरों की टीम ने युवक की जांच की. इस दौरान युवक पेट में दर्द से परेशान था. मगर जांच के दौरान डॉक्टरों को कुछ खास नजर नहीं आया, लेकिन डॉक्टरों ने मरीज को अस्पताल में भर्ती कर लिया.
सीटी स्कैन में ये आया
मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर शेर सिंह ने बताया कि युवक नशे में लग रहा था. नशे में कभी-कभी पेट में दर्द होता है. वह अस्पताल में भर्ती के दौरान इस तरह की बातें कर रहा था. यहीं बात जब उसने अपने परिजनों को बताई तो परिजन डर के उसे यहां इलाज के लिए ले आए. हमारी टीम ने उसका सीटी स्कैन किया. मगर सीटी स्कैन सही आया. परिजन मरीज को बाहर जांच कराने के लिए अस्पताल से ले गए. मरीज नशे की वजह से इस तरह की बात कर रहा था.
ADVERTISEMENT