Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दारोगा पर गंभीर आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र के थाना देवरनिया में दारोगा ने पहले एक व्यक्ति को जबरन शराब पिलाई फिर शराब के नशे में उसकी जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि यह पूरा विवाद दारोगा के साथी के रुपये लेन-देन को लेकर था.
ADVERTISEMENT
आरोप है कि दारोगा ने यूवक की बेरहमी से पिटाई की और फिर शराब के नशे में वह युवक के घर 50 हजार रुपये की रिश्वत भी मांगने पहुंच गया. रिश्वत नहीं मिलने पर दारोगा ने युवक को जेल भेजने की भी धमकी दे डाली. बताया जा रहा है कि दारोगा ने सेमीखेड़ा के युवक के घर पर जाकर नशे में बदतमीजी की और 50 हजार रुपय की रंगदारी भी मांगी.
घटना का पूरा वीडियो एक युवक ने सोशल मीडिया पर डाल दिया और वीडियो वायरल हो गया. यह वीडियो पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गया तो पुलिस अधिकारियों ने भी आरोपी दारोगा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे फौरन सस्पेंड कर दिया.
इस पूरे मामले पर एसपी (देहात) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उप निरीक्षक सूरजपाल सिंह नजर आ रहे हैं. वीडियो की जांच करवाई जा रही है. उपनिरीक्षक शराब के नशे में थे और उनका मेडिकल करवाया गया है. पैसों के लेनदेन का विवाद था. उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच करवाई जा रही है.
बरेली: होटल में दबंगई और तोड़फोड़ करने वाले वनमंत्री के भतीजे को पुलिस ने भेजा जेल
ADVERTISEMENT