लखीमपुर खीरी जिले के शहर कोतवाली इलाके में रविवार सुबह एक निजी बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के निघासन मार्ग पर खंभारखेड़ा चीनी मिल के नजदीक एक निजी बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.
पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि मृतकों में सरवन (23), उसकी बेटी लकी (सात), भाभी प्रज्ञा (30) और मां महाराजा (52) की शामिल हैं.
संदीप सिंह ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं और बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
लखीमपुर खीरी: सगी छोटी बहन का गैंगरेप, मर्डर कराने की आरोपी लड़की को पुलिस ने यूं पकड़ा
ADVERTISEMENT