लखीमपुर खीरी: बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, जानें

अभिषेक वर्मा

• 07:50 AM • 03 Jul 2022

लखीमपुर खीरी जिले के शहर कोतवाली इलाके में रविवार सुबह एक निजी बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक ही परिवार के चार…

UPTAK
follow google news

लखीमपुर खीरी जिले के शहर कोतवाली इलाके में रविवार सुबह एक निजी बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें...

पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के निघासन मार्ग पर खंभारखेड़ा चीनी मिल के नजदीक एक निजी बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.

पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि मृतकों में सरवन (23), उसकी बेटी लकी (सात), भाभी प्रज्ञा (30) और मां महाराजा (52) की शामिल हैं.

संदीप सिंह ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं और बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

लखीमपुर खीरी: सगी छोटी बहन का गैंगरेप, मर्डर कराने की आरोपी लड़की को पुलिस ने यूं पकड़ा

    follow whatsapp